2) समोआ जो का किरदार पकड़ रहा रफ़्तार
समोआ जो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, परन्तु उनके लिए रैसलमेनिया स्टोरीलाइन बहुत ही कमजोर रही है। पहले रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार और फिर कर्ट एंगल के खिलाफ हार।
लेकिन इस सप्ताह स्मैकडाउन में उनका सामना अली से हुआ। यह जैसे अली के लिए एक सुनहरा मौका था अपनी स्किल्स को दुनिया के सामने रखने का। समोआ जो ने भी अली को नीचा दिखाने की कोई कोशिश नहीं की।
ये समोआ जो की बेहतरीन स्किल्स हैं कि वो अपने प्रतिद्वंद्वी को सम्मान कि नजरों से देखते हैं। इस मैच में अली का भी फायदा हुआ और समोआ जो को रैसलमेनिया से पहले एक जीत भी नसीब हुई।
2) असुका के दौर का पतन
कुछ दिन पहले जो सुपरस्टार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन थीं। उसका किरदार एक ही महीने में इस कदर निचले स्तर पर पहुँच जाएगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
उन्हें 18-पर्सन टैग टीम मैच में लड़ता देख, किसी बेहतरीन टैलेंट के साथ हो रहे शोषण की बात याद आती है। पूर्व चैंपियन को ऐसे बवंडर में फंसा दिया गया है, जहाँ से इस बेहतरीन एथलीट का बाहर निकलना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है।