रैसलमेनिया अब महज कुछ दिन दूर है, लेकिन फिर भी कंपनी ने इस शो से पहले के अपने वीकली शोज़ में कोई ख़ास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, ना ही कोई ख़ास कहानी की शुरुआत की है। इसकी वजह से ये बात तो तय है की कंपनी कहानियों को खराब करने में लगी हुई है। कंपनी ने हाल फिलहाल में कोई भी अच्छा काम नहीं किया है। ये बात साबित करती है कि विंस मैकमैहन में अब क्रिएटिव हुनर नहीं है। रॉ फिर भी अच्छी हुई थी लेकिन स्मकैडाउन में रैसलमेनिया सीजन जैसा कुछ दिखाई नहीं दिया। आइए स्मैकडाउन के एपिसोड में क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा ये जान लेते है।#1 अच्छा: कोफ़ीमेनिया इज़ रनिंग वाइल्डThe war of words is on another LEVEL between #TheNewDay's @TrueKofi and #WWEChampion #TheNew @WWEDanielBryan! #SDLive pic.twitter.com/VaiKHKUsFV— WWE (@WWE) April 3, 2019जिस समय कोफ़ी और डेनियल रिंग में आए उस वक़्त ऐसा लगा कि हम रैसलमेनिया सीज़न का हिस्सा हैं, वरना पूरा शो एकदम बेकार था। जब डेनियल ने कोफ़ी से खुद की तुलना की और अपनी पुरानी स्थिति बताई तो काफी अच्छा लगा। उसके बाद कोफ़ी का इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करना, ये बताता है कि कंपनी इस कहानी की तरफ ध्यान दे रही है, और ये एक अच्छी बात है।#1 बुरा: सैनिटी को नुकसान पहुंचानाThe best version of @mikethemiz, and quite possibly, the most ruthless version of @mikethemiz.#TheMiz defeats #SAnitY on #SDLive. pic.twitter.com/fVPeVQdity— WWE (@WWE) April 3, 2019इस शो में एक पल वो आया जब मिज़ ने सैनिटी से लड़ाई की और तीन रैसलर्स को हरा दिया। इसकी वजह थी मिज़ के टैग टीम पार्टनर रहे शेन मैकमैहन के द्वारा एक हैंडीकैप मैच को फाल्स काउंट एनीवेयर मैच में बदल देना। वैसे तो इस मैच में काफी मज़ा था लेकिन एक रैसलर के द्वारा तीन रैसलर्स को हराना एक अच्छी कहानी नहीं है। क्या मालूम कि अब सैनिटी इससे उबर सकेगा या नहीं?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।