WWE SmackDown, 15 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने काफी अच्छा काम किया। कंपनी UK और यूरोप के टूर के बाद वापस यूनाइटेड स्टेट्स आ गयी और आज हमें आखिर लाइव शो देखने को मिला। स्मैकडाउन का यह शो ज्यादा खास नहीं था लेकिन पिछले हफ्ते से WWE ने बढ़िया सुधार किया।

Ad

हमें कुछ अच्छे सैगमेंट देखने को मिले और कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। खैर, हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं और उसी प्रकार स्मैकडाउन की भी कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें थी। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।


#1 अच्छी बात: नई यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Ad

WWE ने आखिर लंबे समय बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप का रंग लाल से नीला कर दिया। दरअसल, स्मैकडाउन के एपिसोड में रेड टाइटल अजीब लगती थी और आज कंपनी ने ब्रे वायट को नई चैंपियनशिप दी।

ये भी पढ़ें:- SmackDown में द फीन्ड ने बदला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बेल्ट का रंग, अब नए लुक में दिखेगा टाइटल

ब्लू ब्रांड के हिसाब से यह टाइटल जबरदस्त दिखाई दे रही है। इसके अलावा इसका रंग फायरफ्लाई फन हाउस के बैकग्राउंड के साथ भी जच रहा है। वायट लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं और इस वजह से इसका डिज़ाइन शानदार दिखाई पड़ रहा है।


#1 बुरी बात: डॉग के कपड़ों के पीछे छिपा आदमी

Ad

शो की शुरुआत में हमें एक अजीब चीज़ देखने को मिली जहां रोमन रेंस के थीम सांग पर एक आदमी डॉग के कपड़े पहनकर आता है। WWE इस सैगमेंट को NXT इंवेशन की तरह बुक कर सकता था।

अगर इस डॉग के पीछे NXT का कोई सुपरस्टार रहता तो सैगमेंट काफी ज्यादा खास बनता है। इस सैगमेंट ने शो का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया। इसके अलावा टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस का रोल भी हल्का दिखाई दिया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: फायरफ्लाई फन हाउस और मिज़ टीवी का मेल

Ad

WWE में अगर फिलहाल दो सबसे अच्छे सैगमेंट और इंटरव्यू शोज़ की बात की जाए तो वह मिज़ टीवी और फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट ही रहने वाला है। हमेशा यह दोनों सैगमेंट अगल-अलग समय पर दिखाई देते हैं।

आज हमें यह दोनों बड़े सैगमेंट साथ में स्मैकडाउन के मेन इवेंट में देखने को मिले जो काफी अच्छी बात थी। WWE ने इस प्रकार की चीज़ को बुक करके बढ़िया काम किया। हर एक फैन को मेन इवेंट पसंद आया होगा।


#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन के हालात फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। वह सर्वाइवर सीरीज की स्मैकडाउन टीम का हिस्सा है लेकिन वह उनके साथ स्टोरीलाइन में नहीं है।

इसके अलावा पिछले हफ्ते वह टायसन फ्यूरी के साथ दिखाई दिए थे और इस बार वह फिर ड्रू गुलक के साथ नजर आए। देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बड़े सुपरस्टार के लिए कंपनी के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications