इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने काफी अच्छा काम किया। कंपनी UK और यूरोप के टूर के बाद वापस यूनाइटेड स्टेट्स आ गयी और आज हमें आखिर लाइव शो देखने को मिला। स्मैकडाउन का यह शो ज्यादा खास नहीं था लेकिन पिछले हफ्ते से WWE ने बढ़िया सुधार किया।हमें कुछ अच्छे सैगमेंट देखने को मिले और कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। खैर, हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं और उसी प्रकार स्मैकडाउन की भी कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें थी। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।#1 अच्छी बात: नई यूनिवर्सल चैंपियनशिप.@WWEBrayWyatt has taken the #UniversalTitle & turned it blue! #SmackDown pic.twitter.com/57sF0PlfQN— WWE (@WWEIndia) November 16, 2019WWE ने आखिर लंबे समय बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप का रंग लाल से नीला कर दिया। दरअसल, स्मैकडाउन के एपिसोड में रेड टाइटल अजीब लगती थी और आज कंपनी ने ब्रे वायट को नई चैंपियनशिप दी।ये भी पढ़ें:- SmackDown में द फीन्ड ने बदला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बेल्ट का रंग, अब नए लुक में दिखेगा टाइटलब्लू ब्रांड के हिसाब से यह टाइटल जबरदस्त दिखाई दे रही है। इसके अलावा इसका रंग फायरफ्लाई फन हाउस के बैकग्राउंड के साथ भी जच रहा है। वायट लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं और इस वजह से इसका डिज़ाइन शानदार दिखाई पड़ रहा है।#1 बुरी बात: डॉग के कपड़ों के पीछे छिपा आदमीWell this is odd. This doesn't look like #TheBigDog @WWERomanReigns 🤔#SmackDown pic.twitter.com/6aXaPAEvI6— WWE (@WWEIndia) November 16, 2019शो की शुरुआत में हमें एक अजीब चीज़ देखने को मिली जहां रोमन रेंस के थीम सांग पर एक आदमी डॉग के कपड़े पहनकर आता है। WWE इस सैगमेंट को NXT इंवेशन की तरह बुक कर सकता था।अगर इस डॉग के पीछे NXT का कोई सुपरस्टार रहता तो सैगमेंट काफी ज्यादा खास बनता है। इस सैगमेंट ने शो का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया। इसके अलावा टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस का रोल भी हल्का दिखाई दिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं