WWE SmackDown, 4 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

द रॉक
द रॉक

इस हफ्ते स्मैकडाउन ने FOX नेटवर्क पर अपना धमाकेदार डेब्यू किया। देखा जाए तो पूरा शो बढ़िया था लेकिन कुछ जगहों पर फैंस काफी ज्यादा निराश हुए थे। रॉ और स्मैकडाउन की तुलना की जाए तो रेड ब्रांड का इस हफ्ते का शो काफी ज्यादा बढ़िया था।

स्मैकडाउन के लिए कंपनी ने कई सारी चीज़ों की घोषणा कर दी थी लेकिन समय की कमी से कई सारे प्लान सफल नहीं हो पाए। खैर आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू वाले एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर जिसने शो को खास बनाया और शो को बिगाड़ा।

#1 अच्छी बात: केन वैलासकेज का डेब्यू

केन वैलासकेज काफी ज्यादा प्रसिद्ध UFC फाइटर रहे हैं। चोट के कारण उन्होंने लड़ना छोड़ दिया। ब्रॉक और उनके बीच UFC में मैच हो चुका है जिसमें केन को उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें:- SmackDown के धमाकेदार एपिसोड और लैसनर के चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

अब हमें दोनों दुश्मनी डब्लू डब्लू ई (WWE) में आगे बढ़ती हुई दिखाई देने वाली है। केन वैलासकेज का WWE में डेब्यू यादगार रहने वाला है। अब देखना होगा कि वह द बीस्ट के खिलाफ कब एक इन-रिंग मैच में उतरते हैं।

#1 बुरी बात: कोफीमेनिया का अंत

कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में शानदार तरह से WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने इस टाइटल को एक फाइटिंग चैंपियन की तरह डेनियल ब्रायन, केविन ओवेन्स और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया।

हर फैन कोफी और ब्रॉक के मैच के लिए उत्साहित था। दर्शकों को मैच के अंत का अंदाजा था लेकिन कंपनी ने जिस प्रकार से मैच की बुकिंग की वह निराशाजनक चीज़ थी। कोफीमेनिया का अंत सही तरह से नहीं हो पाया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: टायसन फ्यूरी vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच टीज़ हो गया

WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में एक सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक किया था। मैच में एक मौके पर हमें बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच बहस होते हुए दिखाई दी।

WWE ने यहां से टीज़ कर दिया है कि हमें क्राउन ज्वेल या रेसलमेनिया 36 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह सैगमेंट शो की सबसे बढ़िया चीज़ों में से एक रहा है।

#2 बुरी बात: लैजेंड सुपरस्टार्स का सही तरह से उपयोग न करना

WWE ने स्मैकडाउन की नई शुरुआत के उपलक्ष्य में कई सारे लैजेंड्स को शो में उपस्थित होने के लिए बुलाया था। हर एक फैन फिर से पुराने सुपरस्टार्स को देखने के लिए उत्साहित था।

हमें मेन शो में सिर्फ द रॉक का उपयोग होते हुए दिखाई दिया। WWE ने लैजेंड सुपरस्टार्स को रिंगसाइड पर बैठाया या फिर किक-ऑफ शो में उनका उपयोग किया जो एक निराशाजनक चीज़ रही।

ये भी पढ़ें:- SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई

#3 अच्छी बात: नया फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट

WWE ने स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के मैच के पहले फायरफ्लाई फन हाउस का नया सैगमेंट दिखाया था। यह पूरा प्रोमो सैगमेंट शायद इस सीरीज के सबसे अच्छे एपिसोड में से एक माना जाएगा।

फायरफ्लाई फन हाउस में बताया कि किस प्रकार से रैम्बलिंग रैबिट सैथ रॉलिंस के कपड़ो में हैल इन ए सैल में गया था और वह पूरी तरह से तबाह हो गया। WWE ने अभी तक इस फ़्यूड में काफी अच्छी स्टोरीटेलिंग दिखाई है।

#3 बुरी बात: द रॉक की निराशाजनक वापसी

द रॉक ने स्मैकडाउन में वापसी की थी। ज्यादातर फैंस को उनका सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आया होगा। देखा जाए तो इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन में अभी भी एटीट्यूड एरा वाली बात है और इस वजह से वह काफी ज्यादा खास है।

द रॉक की वजह से बैकी लिंच और बैरन कॉर्बिन को जरूर फायदा हुआ होगा लेकिन जैसी फैंस की उम्मीदें थी, पीपल्स चैंपियन को उस प्रकार का काम करने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:- फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आया

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now