#2 अच्छी बात: टायसन फ्यूरी vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच टीज़ हो गया
WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में एक सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक किया था। मैच में एक मौके पर हमें बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच बहस होते हुए दिखाई दी।
WWE ने यहां से टीज़ कर दिया है कि हमें क्राउन ज्वेल या रेसलमेनिया 36 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह सैगमेंट शो की सबसे बढ़िया चीज़ों में से एक रहा है।
#2 बुरी बात: लैजेंड सुपरस्टार्स का सही तरह से उपयोग न करना
WWE ने स्मैकडाउन की नई शुरुआत के उपलक्ष्य में कई सारे लैजेंड्स को शो में उपस्थित होने के लिए बुलाया था। हर एक फैन फिर से पुराने सुपरस्टार्स को देखने के लिए उत्साहित था।
हमें मेन शो में सिर्फ द रॉक का उपयोग होते हुए दिखाई दिया। WWE ने लैजेंड सुपरस्टार्स को रिंगसाइड पर बैठाया या फिर किक-ऑफ शो में उनका उपयोग किया जो एक निराशाजनक चीज़ रही।
ये भी पढ़ें:- SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाई
Published 05 Oct 2019, 14:30 IST