इस साल की शुरुआत के साथ ही सभी AEW फैंस की निगाह इस बार के शो पर टिक गई थी। AEW ने भी इस साल की शुरुआत एक बेहद अच्छे शो के साथ की हैं। इस हफ्ते के शो में फैंस को एक बार फिर से सॉलिड एक्शन देखने को मिला। शो में इस बार कोडी रोड्स अपने नये कोच अर्न एंडरसन के साथ रिंग में नजर आए। इसके अलावा जॉन मोक्सली भी इन रिंग एक्शन में नजर आए। तो आइये जानते है कि इस बार के शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें:
# 1 अच्छा: MJF का माइक वर्क
MJF इस समय दुनिया के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी प्रोमो स्किल्स से दुनिया के किसी भी एरीना में फैंस का ध्यान अपनी और खींच सकते हैं। इसी वजह से उन्हें अभी से AEW के टॉप स्टार्स माना जा रहा है।इस बार शो में उन्होंने अपनी प्रोमो स्किल्स से एक बार फिर से सभी का ध्यान उनके और कोडी के फ्यूड पर खींचा।
उन्होंने शो में उनके और कोडी के मैच को लेकर अपनी सारी शर्तें फैंस के सामने रखी। इस दौरान उन्होंने बेहद दिलचस्प तरह से अपनी बातें को सबके सामने रखा। इसके अलावा उन्होंने फैंस का लगातार मजाक भी उड़ा रहे थे। जिस वजह से उन्हें लगातार फैंस की हीट का सामना भी करना पड़ा रहा था। हालांकि अब उनके इस प्रोमो के बाद उनके और कोडी के बीच फ्यूड पर सभी की निगाह टिक गई हैं।
ये भी पढ़ें: पिछले 2 दशकों में द अंडरटेकर द्वारा की गई 5 शानदार वापसी
इस फ्यूड से दोनों ही स्टार्स के करियर को फायदा होगा और ये स्टार्स आगे चल कर कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में आ सकते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स के फ्यूड को आगे बुक करती हैं।
#1 बुरा: ऑडियो की दिक्कत
प्रो-रेसलिंग के फैंस पिछले लंबे समय से लगातार WWE के शो को देख रहें हैं। इस शो में WWE हमेशा से ही टेक्निकल का अच्छे से प्रयोग करती है और बेहद कम मौके पर ही वो फेल हुए हैं। वहीं AEW के आज के शो में फैंस को लगातार ऑडियो को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में कंपनी को आगे शो को और ज्यादा बेहतर बनाना है तो इस चीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत हैं।
#2 अच्छा: अर्न एंडरसन का कोडी रोड्स की मदद करना
शो में कोडी रोड्स अपने नये कोच अर्न एंडरसन के साथ नजर आए। इस दौरान कोडी का सामना डार्बी एलन से हुआ था। इस मैच में डार्बी एलन ने कोडी के खिलाफ लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन अंत में अर्न की मदद ने कोडी ने उन्हें हरा दिया था। इन दोनों को साथ में देख कर फैंस की उम्मीदें अब और ज्यादा बढ़ गई हैं।
#2 बुरा: रिहो को विमेंस डिविजन का फेस बनाना
शो में फोर विमेंस टाइटल मैच हुआ था। इस बार भी रिहो ने अपने टाइटल को आसानी से डिफेंड कर लिया था।इसमें कोई भी शक नहीं है कि रिहो कंपनी के सबसे अच्छी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। लेकिन इसके बाद भी अब कंपनी को उनकी जगह किसी और को विमेंस डिविजन के फेस के रूप में देखना होगा।
#3 बेस्ट: एडम "हैंगमैन" पेज का हील टर्न को लेकर हिंट देना
शो में द यंग बक्स और कैनी ओमेगा का सामना लूचा ब्रोस और पैक से हुआ था। इस मैच में द एलीट (यंग बक्स और कैनी ओमेगा) ने जीत हासिल की थी। इस मैच में जीत के बाद उन्होंने पेज को इस जीत के जश्न में शामिल होने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। जिसके बाद उनके हील टर्न को लेकर भी संकेत मिल रहें हैं।
#3 अच्छा/ बुरा: क्रिस जैरिको का ऑफर
क्रिस जैरिको इस बार शो में किसी भी तरह के इन रिंग एक्शन में नजर नहीं आए। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जॉन मोक्सली को बैकस्टेज से एक ऑफर भी दिया। उन्होंने जॉन मोक्सली को इनर सर्कल जॉइन करने के कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जॉन इस ग्रुप के लीडर भी बन सकते हैं और उन्हें 49% का कंट्रोल भी मिलेगा। वहीं उन्होंने मोक्सली को एक कार देने का प्रॉमिस भी किया।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2019- 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया
जिसके बाद जॉन ने उन्हें अगले इस हफ्ते जवाब देने का वादा किया है। ये तो सभी फैंस जानते है कि वो इस ऑफर को मना कर देंगे। ऐसे में ये समझ में किसी के भी नही आया कि कंपनी ने क्यों इस सेंगमेंट को अगले शो के लिए बुक किया हुआ है।