#3 अच्छी बात: इलायस और उनका गिमिक
स्मैकडाउन में इलायस की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रही थी। उन्होंने हर बार की तरह एक जबरदस्त सॉन्ग गाया। इस बार उन्होंने फैंस के मजाक नहीं बनाया क्योंकि वह बेबीफेस है।
इस सुपरस्टार ने पूरे स्मैकडाउन रोस्टर का मजाक बनाने की कोशिश की जो हर एक फैन को पसंद आई। उनका सॉन्ग जबरदस्त था और इसने शो का मजा बढ़ा दिया, यह एक अच्छी बात रही।
#3 बुरी बात: टैग टीम डिवीज़न
WWE के पास काफी अच्छी टैग टीम जोड़ियां है लेकिन इसके बाद भी टैग टीम डिवीज़न कमजोर नजर आता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि WWE टैग टीम पर ध्यान नहीं देता है।
स्मैकडाउन के एपिसोड में टैग टीम सुपरस्टार्स ने सिंगल्स मैच लड़ा जो एक अजीब बात थी। हर एक फैन को टैग टीम रेसलिंग देखने में मजा आता है लेकिन WWE ने टाइम निकलने के लिए ओटिस और कोफी किंग्सटन जैसे टैग टीम सुपरस्टार्स को सिंगल्स मैच में डालकर बड़ी गलती की।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं