#3 अच्छी बात: द अंडरटेकर की जबरदस्त वापसी हो गई
पिछले कुछ समय से अंडरटेकर के सारे मैच बहुत ही ज्यादा निराशाजनक थे। उन्होंने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ भी बहुत ही ज्यादा धीमा मैच दिया था और इसके अलावा गोल्डबर्ग के साथ उनके मैच को करियर का सबसे बुरा मुकाबला कहा जा सकता है।
एक्सट्रीम रूल्स में उनके मैच से साफ हो गया कि उन्होंने अपने इस मैच के लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की थी। द डैडमैन ने मैच में बहुत कम जगह गलतियां की थी और कुल मिलाकर फैंस को निराश नहीं किया।
#3 बुरी बात: किक-ऑफ में टाइटल चेंज
WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के किक-ऑफ शो में एक बड़ा टाइटल चेंज करवा दिया। यह फिन बैलर की लगातार दूसरी हार है। फिन बैलर लंबे समय से चैंपियन हैं लेकिन इसके बाद भी मौके नहीं मिल रहे थे। अब किक-ऑफ में टाइटल चेंज पूरे शो की सबसे बुरी बात रही।
ये भी पढ़ें:- Extreme Rules में शिंस्के नाकामुरा ने जीती बड़ी चैंपियनशिप