# अच्छा: NXT
Ad
NXT ने इस साल जो काम किया है वो शायद कम लोगों को उम्मीद थी। एक टाइम पर डेवलपमेंट ब्रांड के तौर पर NXT को जाना जाता था लेकिन अब वो तीसरे नंबर का शो बन गया है। इस साल सर्वाइवर सीरीज में भी NXT की जीत हुई। NXT सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम इस बार किया। इस बात का सबूत ये है कि फिन बैलर भी अब NXT का हिस्सा हैं।इसका पूरा क्रेडिट ट्रिपल एच को जाता है।
Edited by PANKAJ JOSHI