#1 अच्छी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
WWE ने मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रीम मैच को बुक किया था। सैथ और स्टाइल्स का मैच इस पीपीवी का सबसे अच्छा था।
दोनों ने मैच के दौरान कई सारे अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया और अंत मे सैथ रॉलिंस को जीत मिली। इस मैच के बाद दोनों ने हाथ मिलाया जिसने अंत मे इस मैच की शोभा बढ़ा दी।
#1 बुरी बात: किसी नए सुपरस्टार का MITB कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतना
इस मैच में शामिल सारे सुपरस्टार्स ने काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस मैच को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत मे ब्रॉक लैसनर आ गए और ब्रीफ़केस जीत लिया।
WWE ने इस मैच में ब्रॉक को डालकर अच्छा काम किया लेकिन इस मैच में किसी नए सितारे को मैच जीतना चाहिए था।
WWE के पास एंड्राडे, रिकोशे, अली जैसे उभरते हुए रैसलर्स थे, जिन्हें अच्छे पुश की जरूरत थी लेकिन WWE ने लैडर मैच बहुत बड़ी गलती कर दी।