#2 अच्छी बात: पीपीवी में बेली का प्रदर्शन
पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बेली बहुत लंबे समय से रॉ में संघर्ष कर रही थी। सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में डाला गया। शायद इससे उनकी किस्मत और बुकिंग दोनों बदल गयी।
बेली ने पहले विमेंस लैडर मैच जीता। इसके बाद जब शार्लेट ने बैकी को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीता तो बेली ने आकर ब्रीफकेस को कैश-इन करके विमेंस टाइटल जीत लिया।
WWE ने बेली को बहुत अच्छा पुश दिया और उन्हें एक बार फिर विमेंस डिवीज़न के ऊपर लाकर खड़ा कर दिया।
#2 बुरी बात: लार्स सुलिवन की बुकिंग
WWE ने लार्स सुलिवन को लूचा हाउस पार्टी के साथ एक सैगमेंट में बुक किया। लार्स ने लूचा हाउस पार्टी के सदस्यों पर अटैक किया और उनकी जमकर धुनाई कर दी, लेकिन WWE ने इस सैगमेंट को बुक क्यों किया यह बड़ा सवाल है।
इस सैगमेंट का कोई मतलब नहीं था। अगर वह इस सैगमेंट को हटाकर US चैंपियनशिप के मैच को लंबा कर देते तो इस पीपीवी में और मजा आता।
जब तक WWE लार्स सुलिवन को बड़े स्टार्स के साथ बुक ना करके जॉबर के साथ सैगमेंट में डालेगी तब तक वह बड़े स्टार नहीं बन पाएंगे।