#3 अच्छी बात: शार्लेट की बुकिंग
WWE ने इस बार बहुत अच्छे तरीके से शार्लेट की चैंपियनशिप संख्या को बढ़ा दिया। उन्होंने शार्लेट को एक ऐसे मैच में डाला जहां वह मैच जीतकर चैंपियन तो बन जाएंगी लेकिन कुछ समय में ही टाइटल को हार भी जाएंगी।
शायद WWE शार्लेट फ्लेयर को उनके पिता रिक फ्लेयर के 16 बार चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करवाना चाहती है। यह काफी अच्छा निर्णय है।
वह अब 9 बार विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी है और कुछ ही सालों में वह सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी।
#3 बुरी बात: ब्रायन और रोवन के चैंपियन बनने के बाद पहले मैच में हार
WWE ने हाल ही में ब्रायन और रोवन को टैग टीम चैंपियन बनाया था। WWE ने उनके मैच को प्री-शो में डालकर गलती की जबकि क्रूज़रवेट चैंपियनशिप में मैच को मेन कार्ड में डाल दिया।
इस मैच में उसोज ने चैंपियंस को हरा दिया। WWE ने मैच के निर्णय में बहुत बड़ी गलती की। ब्रायन और रोवन ने चैंपियन बनने के बाद पहला ही मैच हारा।
इस मैच में हार से उनका मनोबल गिर सकता है, साथ ही इससे भविष्य में उनकी बुकिंग पर भी असर पड़ सकता है।