WWE 2010-2019: पूरे दशक की अच्छी और बुरी बातें

रोमन और रॉक
रोमन और रॉक

#2 अच्छी बात: फोर होर्सविमेंस

youtube-cover

NXT से ही WWE की 4 सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स की शुरुआत हुई। इन सुपरस्टार्स का नाम था बेली, साशा बैंक्स, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर। उन्होंने अपने दम पर इतने सालों तक विमेंस डिवीज़न को संभाला है।

NXT के बाद मेन रोस्टर पर आने पर भी इन चारों सुपरस्टार्स को पुश मिला और आज भी इनकी वजह से ही विमेंस डिवीज़न में बढ़िया काम हो रहा है। इन चारों के अलावा और भी विमेंस सुपरस्टार्स सामने आ रही है इससे अगले दशक में WWE को ज्यादा फायदा होगा।

#2 बुरी बात: पार्ट टाइमर पर निर्भर रहना

youtube-cover

WWE इस दशक में पार्ट टाइमर्स पर काफी ज्यादा निर्भर रहा है। इस समय भी WWE की एक टॉप टाइटल पार्ट टाइमर के पास ही है। WWE को जब रेटिंग्स की जरूरत पड़ती है तो वह बड़े सुपरस्टार्स को बुलाते हैं।

इससे एक हफ्ते के लिए रेटिंग्स तो बढ़ जाती है लेकिन टैलेंटेड सुपरस्टार्स को बड़े मौके नहीं मिल पाते हैं। पार्ट टाइमर्स में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, टायसन फ्यूरी और केन वैलासकेज़ आदि जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

Quick Links