#3 अच्छी बात: द शील्ड का बनना
द शील्ड WWE के इतिहास की सबसे बढ़िया टीम है। 2012 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में शील्ड का डेब्यू हुआ था। इसके बाद अगले कुछ सालों के लिए दोनों ब्रांड्स पर इस टीम ने राज किया था।
द शील्ड की बुकिंग जबरदस्त रही थी। आजतक इस टीम को बहुत कम मैचों में हार मिली है। WWE ने इस टीम को अलग करके काफी बड़ा निर्णय लिया था। खैर, बाद में भी कुछ मौकों पर यह फैक्शन साथ नजर आयी थी।
#3 बुरी बात: रेसलर्स को सही तरीके से यूज नहीं करना
WWE ने इस दशक में रेसलर्स को सही तरह से बुकिंग नहीं दी है। कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स इस दशक में ज्यादा अच्छा डिजर्व करते थे लेकिन उन्हें WWE की ओर से बढ़िया बुकिंग नहीं मिली।
कुछ सुपरस्टार्स की बात करें तो ल्यूक हार्पर, डैरेन यंग, EC3, एरिक यंग और रुसेव जैसे सुपरस्टार्स के नाम सबसे पहले सूची में आते हैं। इसके अलावा भी ढेरों सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके टैलेंट का WWE द्वारा सही उपयोग नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- 3 कारणों के चलते रोमन रेंस WrestleMania 36 के मेन इवेंट में लड़ सकते हैं