2- अच्छी बात: शार्लेट फ्लेयर और असुका का Raw में मैच
Raw में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला था। असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और दोनों ने हमेशा बढ़िया प्रदर्शन किया है। रॉ में आयोजित हुआ ये मैच काफी बढ़िया था।
मैच के अंत के अलावा सबकुछ शानदार रहा। अगर मैच का साधारण अंत होता और किसी एक स्टार को जीत मिलती तो मैच का मजा दोगुना हो जाता। खैर, छोटे मैच में भी दोनों चैंपियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
2- बुरी बात: MVP का मेन इवेंट में होना
WWE ने ड्रू मैकइंटायर और MVP के बीच मैच तय किया था। लग रहा था कि ये मैच मिड-कार्ड में होगा लेकिन WWE ने इसे मेन इवेंट में बुक किया। MVP को मेन इवेंट में बुक करना बुरी बात रही।
MVP जरूर बढ़िया स्टार है लेकिन मैच ज्यादा रोचक नहीं था और सबको पता था कि ड्रू को जीत मिलेगी। WWE इसके बजाय नए स्टार्स को मेन इवेंट में बुक करके उन्हें टॉप स्टार बना सकता था।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 1 जून 2020