#2 अच्छा: मेन इवेंट
एक शो का मेन इवेंट जिस तरह से रोमांच और एक्शन से भरा होना चाहिए वैसा ही इस हफ्ते देखने को मिला। शो का अंत एक सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ जिसमें केविन ओवेंस और वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला एओपी और मर्फी से हुआ जिसे काफी अच्छी तरह से दिखाया गया। इस मैच के दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का आना ये दर्शाता है कि ये कहानी अभी आगे जाएगी और ये सुपर शोडाउन के लिए एक अच्छा मौका होगा।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए
#2 बुरा: ड्रू और एमवीपी का मैच
जब एक रेसलर इस स्तर पर हो कि वो रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा हो तो उसे कॉम्पिटिशन भी उसी प्रकार का मिलना चाहिए। उससे उलट ड्रू को एमवीपी जैसे एक पार्ट टाइम और रिटायर्ड रेसलर के साथ स्क्रीन टाइम देना ना सिर्फ ड्रू के लिए खराब है, बल्कि सबके लिए नुकसानदेह है। कंपनी ने उन्हें सही तरह से बिल्डअप किया है तो अब उसे खराब ना करने में ही भलाई है।