2- अच्छी बात: अपोलो क्रूज का Raw में चैंपियन बनना
अपोलो क्रूज ने Raw के एपिसोड में एंड्राडे को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। एंड्राडे लंबे समय से US चैंपियन बने हुए थे और अब चीज़ों को फिर फ्रेश बनाने के लिए अपोलो का चैंपियन बनने बढ़िया रहा। वो टाइटल जीतना डिजर्व करते हैं।
2- बुरी बात: Raw का टैग टीम डिवीजन
हमेशा कहा जाता है कि WWE का टैग टीम डिविजन कमजोर है। WWE के पास काफी बढ़िया टैग टीम मौजूद है लेकिन कंपनी उनका उपयोग सही तरह से नहीं करती है। WWE स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और वाइकिंग रेडर्स के बीच रेसलिंग मैच दिखाने के बजाय अलग-अलग प्रकार के सैगमेंट दिखा रहे हैं।
3- अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का Raw के मेन इवेंट सैगमेंट में नजर आना
बॉबी लैश्ले के हमले की वजह से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को डिसक्वालिफिकेशन से जीत मिली थी। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर की एंट्री हुई और उन्होंने बॉबी लैश्ले पर हमला किया। दोनों के बीच एक रोचक और मनोरंजक ब्रॉल देखने को मिला। लैश्ले को साथ ही मेन इवेंट में आने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 25 मई, 2020