#2 अच्छी बात: सेड्रिक एलैक्जेंडर को पुश मिला
सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही पूर्व 205 लाइव सुपरस्टार टीवी पर दिखाई नहीं दे रहा था। फैंस को WWE का यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था। रॉ के एक एपिसोड में वह रोमन रेंस की मदद करने आए थे।
इसके बाद से वह निरंतर रूप से WWE टेलिविजन पर दिखाई दे रहे हैं। WWE ने आज उन्हें मेन इवेंट में बुक किया और उन्हें एक बड़ा स्पॉट दिया, जहां वह बाकी सुपरस्टार्स पर स्टेज के ऊपर से कूदे थे। यह WWE का अच्छा निर्णय था।
#2 बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स कुछ भी नहीं कर रहे हैं
रेसलमेनिया 35 के बाद से ही वाइकिंग रेडर्स लगातार रॉ का हिस्सा रहे हैं। मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद उन्हें कोई भी बड़ा मैच नहीं मिला है WWE अभी भी उन्हें लोकल सुपरस्टार्स के साथ मैच में डाल रही है।
WWE का यह निर्णय बहुत ज्यादा खराब माना जाएगा क्योंकि यह टीम एक समय में इंडिपेंडेंट रेसलिंग की सबसे दिग्गज टीम मानी जाती थी, लेकिन फिलहाल, WWE में उनके लिए कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Raw में रे मिस्टीरियो को बेइज्जत करने के लिए उनका मास्क निकाला गया