बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर बनाम डॉल्फ ज़िगलर
सुपरस्टार शेकअप के बाद जब डॉल्फ ज़िगलर की मंडे नाइट रॉ में वापसी हुई तो वह ड्रू मैकइंटायर के साथ टीमअप किए गए। ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम अप होने के बाद डॉल्फ ज़िगलर ने रॉ में काफी सफलता हासिल की। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
लेकिन टाइटल जीतने के एक महीने बाद ही उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। इस बीच ड्रू मैकइंटायर के बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के साथ आने से ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर अलग-अलग हो गए। इस हफ्ते शो में हमें ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मुकाबला भी देखने को मिला जिसने इस बात की पुष्टि कर दी कि रॉ में अब मैकइंटायर और ज़िगलर अलग-अलग हो चुके हैं।
लेकिन यहां पर बुरी बात यह है कि मैकइंटायर बनाम ज़िगलर के मुकाबले का आगे कोई फायदा नहीं होने वाला है। WWE ने TLC पीपीवी के लिए फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला बुक किया है ऐसे में इस हफ्ते के शो में मैकइंटायर बनाम ज़िगलर के मुकाबले को कराने का क्या मतलब था? यह मुकाबला शानदार तो था लेकिन इस मुकाबले के लिए यह सही समय नहीं था।