#3 अच्छा: टाइटल चेंज
वैसे कई लोगों को ये टाइटल चेंज शायद सही ना लगे लेकिन कंपनी के पास फिन बैलर से जुडी कोई कहानी नहीं थी, और वो अमूमन उन्हें 6 मैन मैचेज का हिस्सा बना रहे थे। इस टाइटल के हारने से रैसलमेनिया में उसे जीतने का रोमांच बढ़ जाएगा। वैसे भी एक रैसलर के तौर पर फिन के पास बेहतर स्किल्स और फैंस का समर्थन है जो इस टाइटल को दोबारा जीतने पर उन्हें ज़रूर मिलेगा। एक अच्छा अनुभव ही फिन का इंतज़ार कर रहा है, इसलिए इस हार को बुरा नहीं अच्छा मानना चाहिए।
#3 बुरा: ब्रॉन स्ट्रोमैन का रोल
रैसलमेनिया अब ज़्यादा दूर नहीं है, इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन का किरदार काफी महत्वपूर्ण बन जाता है, लेकिन जिस तरह से इस ज़बरदस्त रैसलर का हाल में इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि कहीं ये रैसलर अपनी वो जगह खो चुका है, जो इसे रोस्टर में पहले प्राप्त थी। अब वो सिर्फ बैकस्टेज कार तोड़ रहे हैं, और कुछ बेकार सा काम कर रहे हैं। कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, वरना एक अच्छा रैसलर खराब हो जाएगा।