#3 अच्छी बात: रुसेव ने आखिर बदला ले लिया
रुसेव और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन में हमेशा से हील सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा था। इस बार भी जब रुसेव ने लैश्ले पर अटैक किया, उस समय लग रहा था कि इस बार भी लैश्ले भारी पड़ेंगे।
इस बार WWE ने कुछ अलग बुक किया। दरअसल रुसेव ने इस बार लैश्ले से सही तरह से बदला लिया। उन्होंने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को बुरी तरह से इंजर्ड कर दिया जो रुसेव के फैंस के लिए एक अच्छी बात रही।
#3 बुरी बात: WWE चैंपियनशिप का गायब रहना
रॉ के एपिसोड में हमेशा ही टॉप टाइटल के साथ दिक्कत रहती है। जब ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन थे, उस समय वह टीवी पर बहुत कम नजर आते थे और अब वह WWE चैंपियन है लेकिन अब भी वह बहुत कम नजर आते हैं।
इस बार रॉ के एपिसोड में टॉप चैंपियन गायब था। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी ने फिर पार्ट-टाइमर को चैंपियन बनाकर गलती की है। आने वाले समय में कंपनी को इस गलती को जरूर सुधारना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक की WWE में वापसी के बाद खुद भी कंपनी में रिटर्न कर सकते है