WWE रॉ के इस हफ्ते के शो का शानदार समापन हो चुका है। इस हफ्ते रॉ का एपिसोड लंदन के O2 एरीना में हुआ। रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से रॉ के एपिसोड में कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा था जिसके चलते रॉ की रेटिंग्स में काफी गिरावट आई थी।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 13 मई, 2019रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार चीजें देखने को मिली। इस एपिसोड में रोमन रेंस ने एक बार फिर वापसी की। स्मैकडाउन में जाने के बाद यह दूसरा मौका था जब रोमन रेंस रॉ के एपिसोड में नज़र आए। इस एपिसोड में रोमन रेंस न केवल नज़र आए बल्कि उन्होंने द मिज के साथ मिलकर मुकाबला भी लड़ा।रॉ के पूरे शो पर नज़र डालें तो इस हफ्ते रॉ का शो काफी शानदार रहा। हालांकि हम यह नहीं कह सकते हैं कि शो में सबकुछ अच्छा ही हुआ है। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: ब्रे वायटYowie Wowie! new mask for @wwe superstar @WWEBrayWyatt created by my team. Supervisor: @bakingjason. Special thanks: @SandyMimpson Ell Farrington. pic.twitter.com/2ckIxlEuFx— Tom Savini (@THETomSavini) May 14, 2019कुछ फैंस जिनका ये मानना है कि ब्रे वायट का फायर फ्लाई फन हाउस सैगमेंट में कैरेक्टर समय की बर्बादी है। लेकिन अगर आपने इस हफ्ते उनका सैगमेंट देखा हो तो यकीन मानिए आप उनके कैरेक्टर को समय की बर्बादी नहीं कहेंगे।ब्रे वायट इस हफ्ते नए मास्क के साथ नज़र आए जो थोड़ा डरावना था। हालांकि उनके इस नए मास्क को देखने के बाद इस बात की दिलचस्पी बढ़ गई है कि आने वाले समय में वह क्या नया करने जा रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।