WWE Raw, 5 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

कुल मिलाकर ये शो अच्छा था
कुल मिलाकर ये शो अच्छा था

#1 बुरी बात: सैथ रॉलिंस की बुकिंग

पिछले हफ्ते जब ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस आमने सामने थे और लैसनर ने रॉलिंस की बुरी तरह पिटाई की थी तब तक सब ठीक था। लेकिन एक बार फिर से सैथ रॉलिंस को ब्रॉक लैसनर के सामने बुक करने और फिर से वही चीज़ दोहराने का कोई मतलब नहीं था।

ऐसा शायद WWE रॉलिंस के लिए बेबीफेस के तौर पर दिखाया गया हो। लेकिन ये बात समझ से परे है कि जब सैथ रॉलिंस के लिए एक बड़ा मैच उनका इंतज़ार कर रहा है तो उन्हें चोटिल होने के खतरे में क्यों डाला जा रहा है।

#2 अच्छी बात: समोआ जो नहीं तो कौन?

पहले सब को लग रहा था कि रोमन रेंस के ऊपर हुए हमले के पीछे समाओ जो का ही हाथ है। पार्किंग एरिया में जो भी हुआ उससे साफ़ हो गया कि हिट एंड रन में समोआ जो का कोई हाथ नहीं था।

लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि अगर समोआ जो नहीं तो कौन है वो जो रोमन रेंस को चोट पहुँचाना चाहता है। कुछ लोगों का मानना है कि वो बडी मर्फी हो सकते हैं और कुछ का मानना है कि इसके पीछे डेनियल ब्रायन का हाथ है। ये स्टोरीलाइन अब वाकई ही काफी रोमांचक होती जा रही है।

Quick Links