#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन की गैरमौजूदगी
गोल्डबर्ग या ट्रिश स्ट्रेटस के वापस आने से किसी को कोई समस्या नहीं है। इन दिग्गज रेसलरों को लोग अब भी देखना चाहते हैं। इनको WWE में वापस लाना बिल्कुल सही है लेकिन जब आपके पास ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा एक रेसलर है तो उसे टीवी से दूर रखना ज़्यादा सही नहीं है।
हम EC3 और रुसेव की बात छोड़ सकते हैं जिन्हें शो पर होना चाहिए पर उनकी जगह नहीं बनती। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रेसलर हैं जिनकी मौजूदा माहौल में जगह भी बनती है और विंस मैकमैहन उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में उनकी ग़ैरहाज़री कई सवाल खड़े करती है।
#3 अच्छी बात: ब्रे वायट का कर्ट एंगल पर हमला करना
अपने मास्क और अचानक किये जाने वाले हमले के कारण ब्रे वायट शो WWE का काफी मज़ेदार हिस्सा बन चुके हैं। इस बार बारी थी कर्ट एंगल की जिनकी वायट ने अच्छी तरह से पिटाई की।
ऐसा लगता है कि ब्रे वायट 'लैजेंड किलर' वाले गिमिक में आ चुके हैं और ये सभी चीज़ें आने वाले समय में दिग्गजों के बीच एक शोडाउन की भूमिका बना रही है।