#3 अच्छी बात: एक नया हील फैक्शन
इस हफ्ते रॉ में एक नए हील फैक्शन की शुरुआत होते हुए देखने को मिली और इस हील फैक्शन में एंजेल गार्जा, ऑस्टिन थ्योरी और एंड्राडे शामिल हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते रॉ में ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला अकीरा टोजावा से हुआ और मैच के बाद उन्होंने एंड्राडे और एंजेल गार्जा के साथ मिलकर टोजावा पर बुरी तरह हमला कर दिया। अब यह देखना रोचक होगा कि इस खतरनाक टीम का अगला शिकार कौन बनता है।
#3 बुरी बात: हार
रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर दो ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें शुरुआत में WWE द्वारा काफी पुश दिया गया था लेकिन WWE ने अचानक ही इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश देना बंद कर दिया। आपको बता दें, इस हफ्ते रॉ में रिकोशे & सेड्रिक की जोड़ी ने मिलकर द वाइकिंग रेडर्स का सामना किया था। यह मैच काफी लंबा चला लेकिन आखिर में वाइकिंग रेडर्स की जीत हुई। रिकोशे और सेड्रिक की यह टैग टीम काफी नई है और इस मैच में हार से उन्हें काफी नुकसान हुआ और यह देखना रोचक होगा कि WWE आगे इस टैग टीम को कैसे बुक करती है।