WWE Raw, 19 नवंबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी-बुरी बातें और ग्रेडिंग 

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज़ अब ख़त्म हो चुका है और अबसे दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स अपने ब्रांड में रहकर दुश्मनी करेंगे। इस हफ्ते की WWE मंडे नाइट रॉ से ऐसा लगा कि सर्वाइवर सीरीज़ किसी भी तरह से जुड़ा नहीं था। यहीं से इस शो में कमियाँ आनी शुरू हो जाती हैं।

अफ़वाहों के अनुसार इस शो को जल्दबाजी में कराया गया था। इस कारण शायद इस शो में हमें काफी सारी चीज़ों की कमी दिखी।

आइये जानें इस शो से जुड़ी अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में:

#1 अच्छी: डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी

I loved how the events through the show culminated in the closing segment

डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक दूसरे से दुश्मनी कर रहे हैं, जबसे एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस पर हमला करके शील्ड को तोड़ा है। इस ग्रुप के टूटने से पहले दोनों सुपरस्टार्स ने रॉ की टैग टीम चैम्पियनशिप भी अपने नाम की थी जिसके बाद एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस पर हमला कर दिया।

पिछले कुछ हफ्तों से सिर्फ एम्ब्रोज़ ही रॉलिंस पर हमला कर पा रहे थे लेकिन इस हफ्ते की रॉ में रॉलिंस को भी एम्ब्रोज़ पर हमला करने का मौका मिल गया।

यह सैगमेंट इस शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था और इससे फैंस ज़रूर खुश हुए होंगे। एम्ब्रोज़ काफी समय से रॉलिंस को गुमराह कर रहे थे लेकिन जब रॉलिंस ने बिल्डिंग छोड़ी, एम्ब्रोज़ सामने आए। वह फैंस के सामने आए और रिंग के बीचों-बीच खड़े हो गए और अपना प्रोमो देने लगे। इसके कुछ समय बाद फैंस को पता लगा कि रॉलिंस एरीना में ही हैं और इसके बाद रॉलिंस ने आकर एम्ब्रोज़ पर हमला किया।

अब इन दोनों की दुश्मनी अच्छी लगने लगी है और उम्मीद कर सकते हैं कि TLC में इन दोनों के बीच शानदार मुकाबला होगा।

इस दुश्मनी के लिए अच्छा बिल्ड-अप होना बाकी है और पूरी सम्भावना है कि WWE इस दुश्मनी को बेकार नहीं लगने देगी।

WWE से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

#1 बुरी: ब्रॉक लैसनर कहाँ हैं?

Do not expect to see Lesnar until the Royal Rumble build

जब भी लैसनर रिंग के अंदर होते हैं, फैंस काफी खुश हो जाते हैं। लैसनर औरों से काफी अलग हैं क्योंकि वह काफी कम नजर आते हैं लेकिन जब भी सामने आते हैं, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ब्रॉक लैसनर TLC में काम नहीं करने वाले हैं और अब वह सीधा रॉयल रम्बल या रैसलमेनिया में ही देखने को मिलेंगे। हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर के खिलाफ ही वह अपनी चैंपियनशिप हारेंगे क्योंकि कंपनी में लैसनर को कड़ी टक्कर देने वाले कम सुपरस्टार्स हैं।

हालांकि, लैसनर के ना होते हुए कंपनी बाकी सुपरस्टार्स पर ध्यान लगा सकती है। इस समय उम्मीद की जा सकती है कि नाया जैक्स, रोंडा राउजी, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ जैसे सुपरस्टार्स मिलकर TLC को एक शानदार शो बनाएंगे जिसे फैंस लम्बे समय तक याद रखेंगे।

शायद इसके बाद कंपनी पार्ट टाइम रैसलर्स से अपना ध्यान हटाकर फुल टाइम रैसलर्स पर लगाएगी।

#2 अच्छी: रोंडा राउजी एक पार्ट टाइम चैंपियन नहीं हैं

Ronda Rousey has quickly become one of my favourite superstars on RAW

रोंडा राउजी काफी जल्दी WWE यूनिवर्स की पसंदीदा रैसलर बन चुकी हैं। उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इस साल रैसलमेनिया में ही उन्होंने रिंग के अंदर अपना पहला मुकाबला लड़ा था। काफी कम समय में रोंडा राउजी ने अपने अंदर सुधार करके अपने आपको एक अच्छा चैंपियन बना लिया है।

उनके प्रोमोज़ में वो बात है, जो बाकी किसी रैसलर के प्रोमो में नहीं है।

काफी लोगो ने उम्मीद की थी कि रोंडा राउजी भी लैसनर की तरह काफी काम नजर आएंगी लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने यह साबित किया है कि वह हर हफ्ते आकर रॉ में मुकाबला लड़ सकती हैं।

उन्होंने इस हफ्ते की रॉ में अपने टाइटल को डिफेंड किया जो कि लैसनर नहीं करते हैं। यह अच्छी बात है कि रॉ में दो पार्ट टाइम चैंपियंस नहीं है। अब रोंडा राउजी TLC में भी अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली हैं।

#2 बुरी: काफी लंबा मैच

The opening contest just seemed like it wouldn't end

कई बार किसी मुकाबले के अंदर की कहानी बताने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता। हालांकि, जब कंपनी रॉ के कुछ बड़े सुपरस्टार्स को एक मैच में डालती है जो कि लगभग एक घंटे तक चले, तो चीज़ें बोरिंग लगने लगती हैं। इस शो के शुरूआती मैच से ज्यादा फैंस की सिर्फ यही शिकायत थी कि यह मुकाबला काफी लंबा चला।

इस मुकाबले में हील टीम का काम काफी अच्छा रहा। तीनों रैसलर्स ने मिलकर स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया और इस कहानी को दिखाने में ज्यादा समय लगा।

यह साफ़ था कि शो में समय को भरने के लिए ही इस मुकाबले को इतना बड़ा बनाया गया था। यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी कि ज्यादातर फैंस ने इस मुकाबले के बड़ा होने के कारण ही चैनल बदल लिया होगा।

अब देखना होगा कि आने वाले समय में WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस्तेमाल किस तरह से करती है। TLC में तो वह बैरन कॉर्बिन का सामना करते हुए नजर आएँगे और इस मुकाबले में डाली गई शर्त भी काफी अच्छी है।

#3 अच्छी: चैड गेबल और बॉबी रूड की जीत

AoP finally has credible challengers to take them on

NXT के समय में बॉबी रूड और चैड गेबल काफी अच्छे सुपरस्टार्स के रूप में जाने जाते थे। हालाँकि, मेन रोस्टर में आने के बाद उनका इस्तेमाल काफी बेकार तरीके से किया जाने लगा। जब चैड गेबल अमेरिकन अल्फा का हिस्सा थे तब उन्हें फैंस काफी पसंद करते थे।

अगर आपने सर्वाइवर सीरीज़ का किक-ऑफ शो देखा था तो आप लोग जानते होंगे कि रॉ की टीम्स को कितना कमजोर दिखाया गया था। रूड और गेबल को बड़ा बनाया जा सकता है अगर उनकी टीम ऑथर्स ऑफ़ पेन से रॉ टैग टीम टाइटल्स जीत ले।

इस समय रॉ में इन दोनों की टीम से अच्छी कोई टीम नहीं है जो ऐसा करने के लिए अच्छी रहेगी। हालांकि, अब देखना होगा कि WWE टैग टीम डिवीज़न को किस तरह से बड़ा दिखाती है। इन दोनों के चैंपियन बनने से शायद इस डिवीज़न की हालत सुधर जाए।

#3 बुरी: द रिवाइवल को पिन करके हराया गया

I wasn't a fan of the Lucha House Party pinning The Revival

द रिवाइवल एक अच्छी टैग टीम है जिसका इस्तेमाल कंपनी ठीक तरह से नहीं कर रही है। इस हफ्ते लूचा हाउस पार्टी ने उन्हें पिन करके हरा दिया था और इससे उनकी इमेज काफी ख़राब हो गयी। सर्वाइवर सीरीज़ के किक-ऑफ शो में दोनों रैसलर्स को थोड़ा बड़ा दिखाया गया लेकिन इस हफ्ते इनकी हार से सब बेकार बन चुका है।

द रिवाइवल ने इस साल जिगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर एक शानदार मुकाबला दिया था, वो भी रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए। NXT में इनके मुकाबले काफी अच्छे होते थे लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही WWE ने इनकी बुकिंग ख़राब कर दी है।

अगर इस टीम को आने वाले कुछ समय के अंदर टैग टीम चैंपियन बना दिया जाता है तो इससे इन दोनों के मुकाबले भी दिलचस्प लगने लगेंगे और वहीं टैग टीम डिविज़न की हालत भी सुधरते नजर आ सकती है। हालांकि, ऑथर्स ऑफ़ पेन से चैंपियनशिप जीतना इनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

#4 अच्छी/बुरी: पैंट गीली होने पर उड़ाया गया मज़ाक

सर्वाइवर सीरीज़ में हमें मेवरिक सभी के सामने अपनी पैंट गीली करते हुए नजर आए और यह काफी शर्मिंदगी की बात है। इसके बाद से सभी फैंस सिर्फ इसके बारे में ही बातें कर रहे हैं और ड्रेक का मज़ाक उड़ा रहे हैं। लेकिन क्या ड्रेक की वजह से ऑथर्स ऑफ़ पेन को किसी तरह का नुकसान पहुँच रहा है?

क्रिस जैरिको ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा जिससे यह पता लगा कि उन्हें ऑथर्स ऑफ़ पेन और ड्रेक मेवरिक की जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। इसके अलावा मेवरिक के साथ जो कुछ भी हुआ उससे फैंस सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

WWE को इस टीम का मज़ाक इस तरह बनने नहीं देना चाहिए और आगे से अगर इस तरह की चीज़ें ना हो तो ही बेहतर होगा।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications