#2 बुरी: काफी लंबा मैच
कई बार किसी मुकाबले के अंदर की कहानी बताने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता। हालांकि, जब कंपनी रॉ के कुछ बड़े सुपरस्टार्स को एक मैच में डालती है जो कि लगभग एक घंटे तक चले, तो चीज़ें बोरिंग लगने लगती हैं। इस शो के शुरूआती मैच से ज्यादा फैंस की सिर्फ यही शिकायत थी कि यह मुकाबला काफी लंबा चला।
इस मुकाबले में हील टीम का काम काफी अच्छा रहा। तीनों रैसलर्स ने मिलकर स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया और इस कहानी को दिखाने में ज्यादा समय लगा।
यह साफ़ था कि शो में समय को भरने के लिए ही इस मुकाबले को इतना बड़ा बनाया गया था। यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी कि ज्यादातर फैंस ने इस मुकाबले के बड़ा होने के कारण ही चैनल बदल लिया होगा।
अब देखना होगा कि आने वाले समय में WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस्तेमाल किस तरह से करती है। TLC में तो वह बैरन कॉर्बिन का सामना करते हुए नजर आएँगे और इस मुकाबले में डाली गई शर्त भी काफी अच्छी है।