WWE Raw, 19 नवंबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी-बुरी बातें और ग्रेडिंग 

Enter caption

#3 बुरी: द रिवाइवल को पिन करके हराया गया

Ad
I wasn't a fan of the Lucha House Party pinning The Revival

द रिवाइवल एक अच्छी टैग टीम है जिसका इस्तेमाल कंपनी ठीक तरह से नहीं कर रही है। इस हफ्ते लूचा हाउस पार्टी ने उन्हें पिन करके हरा दिया था और इससे उनकी इमेज काफी ख़राब हो गयी। सर्वाइवर सीरीज़ के किक-ऑफ शो में दोनों रैसलर्स को थोड़ा बड़ा दिखाया गया लेकिन इस हफ्ते इनकी हार से सब बेकार बन चुका है।

Ad

द रिवाइवल ने इस साल जिगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर एक शानदार मुकाबला दिया था, वो भी रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए। NXT में इनके मुकाबले काफी अच्छे होते थे लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही WWE ने इनकी बुकिंग ख़राब कर दी है।

अगर इस टीम को आने वाले कुछ समय के अंदर टैग टीम चैंपियन बना दिया जाता है तो इससे इन दोनों के मुकाबले भी दिलचस्प लगने लगेंगे और वहीं टैग टीम डिविज़न की हालत भी सुधरते नजर आ सकती है। हालांकि, ऑथर्स ऑफ़ पेन से चैंपियनशिप जीतना इनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications