AEW के शानदार शो के बाद फैंस की निगाहें इस बार रॉ पर थी। जहां AEW के स्पेशल इवेंट ऑल आउट में जबरजस्त रिंग एक्शन देखने को मिला, तो वहीं रॉ में फैंस को एक्शन के साथ-साथ कई स्टोरीलाइन भी देखने को मिली।
शो का सबसे ख़ास पल बेली का हील टर्न लेना था, वहीं महान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी अगले हफ्ते रॉ में आने का एलान कर चुके हैं। इसके अलावा रॉ में किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट में दो शानदार मुकाबले भी देखने को मिले। तो आइये जानते है इस हफ्ते रॉ की कुछ अच्छी और बुरी बातें:
अच्छी बात: किंग ऑफ़ द रिंग का मैच
रॉ में इस बार किंग ऑफ़ द रिंग के टूर्नामेंट में बैरन कॉर्बिन का सामना सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर से हुआ था। इस मैच में कॉर्बिन को जीत हासिल हुई। मगर इस मैच के दौरान कॉर्बिन ने खुद को एक हील के किरदार में साबित किया। पिछले कुछ समय से उनके पुश को लेकर WWE की आलोचना हो रही थी, लेकिन उन्हों मैच में साबित का दिया कि वो खुद को एक हील के रूप में साबित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इन 4 कारणों से रोमन रेंस पर हुए जानलेवा हमलों के जिम्मेदार हैं रोवन
गौरतलब है कि जॉन सीना के खिलाफ समरस्लैम में मैच हारने के बाद से ही कॉर्बिन लगातार साइडलाइन होते रहें हैं। वहीं आज के मैच में उनकी परफॉरमेंस को देख कर अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE कैसे उन्हें आने वाले टाइम में पुश देती है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि वो ही किंग ऑफ़ रिंग द टूर्नामेंट जीत सकते हैं। ऐसे में फैंस उन्हें आने वाले टाइम में मेन इवेंट के सीन में भी देख सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बुरा: ब्लिस और क्रॉस को अभी तक चैलेंजर न मिलना
शो में ब्लिस और क्रॉस का मेन इवेंट में सामना बैकी लिंच और बेली से हुआ था। इस मैच में बीच में ही साशा ने बैकी पर हमला कर दिया था और इस मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका। वहीं अब जब अगले पीपीवी में दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है, तभी भी विमेंस टैग टीम चैंपियंस को कोई भी चैलेंजर नहीं मिला है, जो काफी ज्यादा निराशाजनक हैं।
अच्छा: फायरफ्लाई फन हाउस में विंस मैकमैहन का होना
इस बात को काफी ज्यादा फैंस मानेगे कि इस बार का फायरफ्लाई फन हाउस काफी ज्यादा अच्छा था। इस बार जहां इस सैगमेंट में ब्रे लगातार टाइटल मैच को लेकर हिंट दे रहे थे, वहीं फैंस को भी ये सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा था। जिसके बाद फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि ब्रे हेल इन द सेल में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
बुरा: पुराने फ्यूड को पूरी तरह से नजरअंदाज करना
पिछले हफ्ते टैग टीम टूर्नामेंट में द ओसी और वाइकिंग रेडर्स के बीच के काफी ज्यादा लड़ाई हुई थी। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों आने वाले शो में भी इसी फ्यूड को आगे बढ़ाएंगे लेकिन इस बार शो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। जहां द ओसी, सैथ और ब्रान के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आए, वहीं वाइकिंग रेडर्स लोकल टैलेंट के खिलाफ एक्शन में थे।
अच्छा: बेली का हील टर्न
एक समय बेली की तुलना जॉन सीना से की जा रही थी, लेकिन टैलेंट होने के बाद भी वो अभी भी अपने करियर में उस मुकाम तक नही पहुंच सकी हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है लेकिन उनके इस हील टर्न से उन्हें आगे भी फायदा होगा। गौरतलब है कि बेली ने बैकी पर हमला कर मेन इवेंट में हील टर्न लिया था। ये सैगमेंट इस शो के सबसे ख़ास पल में से एक था।
बुरा: चुनौती का न होना
शो में डॉल्फ और बॉबी रूड का सामना जैक राइडर और कर्ट हॉकिन्स से हुआ था। इस मैच में डॉल्फ और बॉबी को एक आसान जीत हासिल हुई। इस मैच से ये साफ़ दिख रहा था कि WWE इन दोनों स्टार्स को टैग टीम टाइटल से पहले अच्छे से बुक नहीं किया है। ये दोनों ही स्टार सैथ और ब्रान के खिलाफ कहीं से भी खतरा नहीं दिख रहे हैं।
अच्छा/बुरा: एजे स्टाइल्स का रोल
शो के दौरान स्टाइल्स ने इस बात को उठाया था कि उन्हें भी यूनिवर्सल टाइटल के लिए शॉट मिलना चाहिये और हमेशा से ही WWE में होता आया है, जहां किड कार्ड का चैंपियन मेन इवेंट में जगह बनाने की कोशिश करता है, लेकिन इन सबके बाद भी WWE ने अभी US चैंपियनशिप के लिए कोई भी फ्यूड शुरू नहीं किया है। इससे साफ़ है कि WWE अभी भी इस बेल्ट को लेकर गंभीर नहीं है। रोस्टर में कई ऐसे स्टार्स है जो इस समय पुश के हक़दार हैं। ऐसे में कंपनी को उन स्टार्स के बारें में भी सोचना चाहिए।