AEW के शानदार शो के बाद फैंस की निगाहें इस बार रॉ पर थी। जहां AEW के स्पेशल इवेंट ऑल आउट में जबरजस्त रिंग एक्शन देखने को मिला, तो वहीं रॉ में फैंस को एक्शन के साथ-साथ कई स्टोरीलाइन भी देखने को मिली।शो का सबसे ख़ास पल बेली का हील टर्न लेना था, वहीं महान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी अगले हफ्ते रॉ में आने का एलान कर चुके हैं। इसके अलावा रॉ में किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट में दो शानदार मुकाबले भी देखने को मिले। तो आइये जानते है इस हफ्ते रॉ की कुछ अच्छी और बुरी बातें: अच्छी बात: किंग ऑफ़ द रिंग का मैचHe brings the darkness.He brings the thunder.And he ADVANCES to the SEMIFINALS of the #KingOfTheRing tournament! #RAW @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/FVVm7XrFRl— WWE (@WWE) September 3, 2019रॉ में इस बार किंग ऑफ़ द रिंग के टूर्नामेंट में बैरन कॉर्बिन का सामना सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर से हुआ था। इस मैच में कॉर्बिन को जीत हासिल हुई। मगर इस मैच के दौरान कॉर्बिन ने खुद को एक हील के किरदार में साबित किया। पिछले कुछ समय से उनके पुश को लेकर WWE की आलोचना हो रही थी, लेकिन उन्हों मैच में साबित का दिया कि वो खुद को एक हील के रूप में साबित कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: इन 4 कारणों से रोमन रेंस पर हुए जानलेवा हमलों के जिम्मेदार हैं रोवनगौरतलब है कि जॉन सीना के खिलाफ समरस्लैम में मैच हारने के बाद से ही कॉर्बिन लगातार साइडलाइन होते रहें हैं। वहीं आज के मैच में उनकी परफॉरमेंस को देख कर अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE कैसे उन्हें आने वाले टाइम में पुश देती है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि वो ही किंग ऑफ़ रिंग द टूर्नामेंट जीत सकते हैं। ऐसे में फैंस उन्हें आने वाले टाइम में मेन इवेंट के सीन में भी देख सकते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं