#2 अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर ने मिस्टीरियो और डोमिनिक की जबरदस्त धुनाई की
रे मिस्टीरियो ने रॉ की शुरुआत की। रिंग में आकर वह अपना प्रोमो कट कर रहे थे लेकिन इस दौरान द बीस्ट ने वहां एंट्री की। उन्होंने सबसे पहले रे को धराशाई किया और बाद में रिंगसाइड पर मौजूद डोमिनिक को रिंग में लाकर उनपर हमला किया।
इसके बाद लैसनर ने दोनों पर अटैक किया। बाद में मिस्टीरियो के बेटे को अस्पताल ले जाया गया। WWE ने यहां से एक नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है और अभी से यह दुश्मनी रोचक बन चुकी है।
#2 बुरी बात: कमेंट्री टीम
रॉ के एपिसोड के दौरान चल रही कमेंट्री ज्यादा खास नहीं रही। WWE ने कमेंट्री टीम में बड़ा बदलाव किया था। कुछ दिनों पहले ही WWE ने घोषणा की थी कि हमें दोनों ब्रांड्स पर अलग-अलग टीम देखने को मिलेगी।
रॉ के लिए डियो मैडिन, विक जोसेफ और जैरी 'द किंग' लॉलर को नियुक्त किया गया था। डियो के अलावा किसी ने भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया। WWE की कमेंट्री शो की बुरी बातों में से एक है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के अंकल हॉस्पिटल में भर्ती, होगा लिवर ट्रांसप्लांट