WWE Raw, 30 सितंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#3 अच्छी बात: पायरो

WWE में हमें पहले पायरो देखने को मिलते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से WWE ने इस खास चीज़ को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पायरो की वजह से सुपरस्टार्स की एंट्रेंस काफी ज्यादा खास लगती है।

रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, एपिसोड में सुपरस्टार्स की एंट्री हर बार के मुकाबले बढ़िया रही थी। WWE ने पायरो को वापस बुलाकर काफी अच्छा काम किया है। बहुत सारे फैंस ने सोशल मीडिया पर WWE की इस वजह से खूब तारीफ की।

#3 बुरी बात: कोई टाइटल चेंज नहीं

WWE ने रॉ के एपिसोड के लिए 3 चैंपियनशिप मैच बुक किए थे। सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तो नामुमकिन था। इसके अलावा हैवी मशीनरी और ज़िगलर-रूड के बीच टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच हुआ था।

इस मैच में भी हमें नए चैंपियन देखने को नहीं मिले। बाद में सेड्रिक एलेक्जेंडर और स्टाइल्स के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। रॉ के बड़े एपिसोड में एक टाइटल चेंज तो जरूर होना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण जिनके चलते सीएम पंक WWE में वापसी कर सकते हैं

Quick Links