SmackDown का एपिसोड अच्छा साबित हुआ। WWE ने शो के लिए कुछ बड़ी चीज़ें तय की थी और कई हद तक WWE ने काफी बढ़िया काम किया। शो की शुरुआत मिज़ टीवी से हुई थी वहीं अंत में शो का निराशाजनक समापन देखने को मिला।
WWE के हर एक शो की तरह ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया। इसके अलावा कुछ चीज़ों ने जरूर फैंस को निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: SmackDown में लेसी इवांस का हील टर्न
WWE ने लंबे समय बाद लेसी इवांस को हील बनाया है। इवांस का कैरेक्टर हील का है और ऐसे में वो बेबीफेस के रूप में ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पा रही थी। WWE ने उनका SmackDown में हुए केरिओक शोडाउन में हील टर्न बुक किया।
ये चीज़ लेसी इवांस और WWE के विमेंस डिविजन के लिए फायदेमंद रह सकती है क्योंकि बेली और साशा के अलावा SmackDown के पास कोई हील विमेंस स्टार नहीं थी।
1- बुरी बात: शेमस और जैफ हार्डी की बार फाइट AEW से ली गयी है?
WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा बताया कि शेमस और जैफ हार्डी के बीच बार फाइट देखने को मिलेगी। WWE में ऐसा पहली बार हो रहा है लेकिन कहा जा सकता है कि AEW में बार फाइट देखने को मिल चुकी है।
AEW ने स्टेडियम स्टेमपेड मैच बुक किया था। इस दौरान हैंगमैन पेज और जेक हेगर के बीच बार में फाइट देखने को मिली थी। WWE उसी तरह की चीज़ को रिपीट करने जा रहा है और ये एक खराब चीज़ है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने
2- अच्छी बात: साशा बैंक्स और बेली ने फिर सबको प्रभावित किया
SmackDown में एक ही चीज़ है जो फैंस को सबसे ज्यादा अच्छी लग रही है, और वो है बेली और साशा बैंक्स की टैग टीम जोड़ी। साशा बैंक्स और बेली अपने कैरेक्टर को बढ़िया तरह से निभा रही है।
अब उनके प्रोमो सैगमेंट और मुकाबले काफी मनोरंजक बन चुके हैं। बेली और साशा ने ब्लिस और क्रॉस के खिलाफ एक अच्छा मुकाबला दिया।
2- बुरी बात: SmackDown में पुराना मैच दिखाना
WWE किसी भी सैगमेंट या मैच को बड़ी आसानी से बड़ा बना सकता है लेकिन इसके बजाय उन्होंने SmackDown के इस एपिसोड में एक पुराना मैच दिखाया।
SmackDown के एपिसोड में पुराना मैच दिखाने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि कुछ महीनों पहले ही लोग मनी इन द बैंक में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच देख चुके थे। अब इस मुकाबले को दिखाने का कोई भी अर्थ बिल्कुल नहीं बन पा रहा था।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के एपिसोड के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर सामने आई प्रतिक्रियाएं