SmackDown का एपिसोड देखने योग्य रहा। WWE ने शो में बड़ी चीज़ें तय नहीं की थी लेकिन कहा जा सकता है कि कंपनी ने कम सुपरस्टार्स के साथ भी एक अच्छा और मनोरंजक शो देने का प्रयास किया। SmackDown का पूरा एपिसोड अंडरटेकर के इर्दगिर्द रहा था। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 जून 2020 SmackDown में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को जरूर मिली लेकिन कुछ चीज़ों ने जरूर हर किसी को निराश किया। हर एक शो की तरह SmackDown के इस एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: SmackDown में छोटी टीम को बड़ी जीत मिलना🥳😎👊#WWExFOX ¡The New Day y Lucha House Party tuvieron la noche completa en Friday Night SmackDown ante Cesaro, Shinsuke Nakamura, The Miz y John Morrison! pic.twitter.com/m3oBtQeS2T— FOX Sports MX (@FOXSportsMX) June 27, 2020WWE ने SmackDown के एपिसोड में न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी vs शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो, द मिज़ और जॉन मॉरिसन का मैच बुक किया था। इस मैच में न्यू डे, या अन्य बड़ी टैग टीम को पिन करने का मौका नहीं मिला। WWE ने यहां लूचा हाउस पार्टी को बड़ी जीत हासिल करने का मौका दिया। ये काफी अच्छी चीज़ रही क्योंकि इस टीम को पहले ही खराब बुकिंग मिल रही थी और ऐसे में यहां एक जीत शानदार रही। 1- बुरी बात: WWE की जैफ हार्डी को लेकर अजीब तरह की बुकिंगJeff Hardy beat down to King Korbin on #smackdown pic.twitter.com/jSzn9ZLhSy— AOP (@AkamAop) June 27, 2020जैफ हार्डी कुछ समय पहले तक शेमस के साथ स्टोरीलाइन में थे और फैंस इसके लिए उत्साहित थे। इसके बावजूद SmackDown के एपिसोड में वो किंग कॉर्बिन पर हमला करने के लिए आ गए। ये एक अजीब चीज़ रही। WWE को जैफ हार्डी के लिए एक सही राह चुननी होगी। जैफ हार्डी की डायरेक्शन पूरी तरह बदल गयी है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में अंडरटेकर को दिए गए ट्रिब्यूट के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं