SmackDown का एपिसोड ज्यादा ठीक रहा। WWE ने सीमित स्टार्स के साथ भी शो को देखने योग्य बनाने की कोशिश की। खैर, आइए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और विडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- SmackDown की शुरुआत में अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया दिया और उनका अंतिम मैच भी दिखाया गया
- Smackdown में किंग कॉर्बिन ने अंडरटेकर की बेइज्जती की और हार्डी ने उनपर हमला किया
- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए निकी क्रॉस अब अगली चैलेंजर बनी
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया
1 / 2
NEXT
Published 27 Jun 2020, 10:30 IST