WWE में एक रेसलर काम करना और नाम कमाना चाहता है लेकिन हर कोई इस कार्य में सफलता हासिल नहीं कर पाता है। इसके बावजूद कई सुपरस्टार्स ने WWE में काम किया है और काफी नाम कमाया है। अगर कोई सुपरस्टार फैंस को प्रभावित करता है तो कंपनी उसे पुश देती है। ऐसे में कई सारे स्टार्स को पुश मिला है। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी स्टार्स रहे हैं जिन्हें शुरुआत में जबरदस्त पुश दिया गया लेकिन बाद में उन्हें काफी ज्यादा खराब तरह से बुक किया गया। खैर, उन सुपरस्टार्स ने इन बुकिंग को किसी तरह झेला।Things didn't go perfectly to plan for @mikethemiz & @TheRealMorrison on #SmackDown...#UniversalTitle @BraunStrowman pic.twitter.com/isMNKtmpRu— WWE (@WWE) June 6, 2020 ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुएउनका धैर्य काफी ज्यादा सही साबित हुआ और बाद में उन्हें WWE ने अच्छी बुकिंग दी। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने जबरदस्त पुश के पहले काफी खराब बुकिंग का सामना किया। 3- WWE के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन This is #SmackDown, not Slime Time Live, boys. Sorry, @KaylaBraxtonWWE. 😬 @BraunStrowman @mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/2BeWEAV4EL— WWE (@WWE) June 7, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली में डेब्यू किया था। 2016 में इस ग्रुप के अलग होने के बाद WWE ने ब्रॉन को टॉप स्टार बनाया। ब्रॉन को रोमन रेंस के खिलाफ दुश्मनी के दौरान जबरदस्त बुकिंग मिली। इसके बाद कंपनी ने उन्हें अजीब तरह से बुक करना शुरू कर दिया। पहले हो 10 साल के बच्चे के साथ टैग टीम चैंपियन बने। इसके बाद उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट खराब हो गया। साथ ही वो छोटी-छोटी दुश्मनियों का हिस्सा बनते रहे। फिर उनकी किस्मत बदली और WWE ने उन्हें IC चैंपियन बनाया। इसके बाद अचानक से हुए बदलाव ने उन्हें रेसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल भी जीता दी। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE vs AEW मैच जो पहले ही देखने को मिल चुके हैं