सर्वाइवर सीरीज 2019 पीपीवी अब करीब आ चुका है और आज इस बड़े इवेंट से पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड देखने को मिला था। देखा जाए तो डब्लू डब्लू ई (WWE) ने काफी ज्यादा बढ़िया काम किया इंवेशन के एंगल से लेकर लगभग सारे मैच बढ़िया थे।कुछ सैगमेंट ने फैंस को निराश जरूर किया होगा लेकिन पूरा शो मनोरंजक था। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वैसे ही इस अच्छे स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ गलतियां भी थी जिसने शो का मजा खराब किया। इसलिए आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर। #1 अच्छी बातें: द फीन्ड ने 'यैस मूवमेंट' को रोका#TheFiend @WWEBrayWyatt leaves @WWEDanielBryan helpless following a vicious mandible claw! #SmackDown pic.twitter.com/q0t32GlN8T— WWE (@WWEIndia) November 23, 2019स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें द मिज़ और डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला चल रहा था लेकिन एक समय पर द फीन्ड की इंटरफेरेंस हुई जो स्वभाविक थी। ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series 2019 में हो सकती हैजब डेनियल ब्रायन 'यैस' मूवमेंट को वापस लाने की कोशिश करने के लगे, ठीक उसी समय द फीन्ड की रिंग में एंट्री हुई। इससे हमें एक रोचक एंगल दिखा, फैंस इस मौके पर द फीन्ड की इंटरफेरेंस देखकर चौंक गए थे।#1 बुरी बात: OC का प्रोमोAJ Styles says he will mop the floor with CM Punk, also the OC U says that Chicago is the worst town they've ever been in.#SmackDown pic.twitter.com/J9INQGJybY— GIF Skull - Toni Time #SmackDown (@GIFSkull) November 23, 2019OC का प्रोमो सैगमेंट काफी ज्यादा निराशाजनक था, WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्हें सही तरह से बुक नहीं किया। दरअसल, इस वजह से फैंस ने सीएम पंक के चैंट्स लगाना भी शुरू कर दिए। अगर कंपनी OC को इस प्रोमो सैगमेंट की जगह हैवी मशीनरी, न्यू डे या अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ मैच में डालती तो फैंस को यह चीज़ जरूर पसंद आती। खैर, यह WWE की एक बड़ी गलती साबित हुई।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं