WWE SmackDown: 22 नवंबर 2019, शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

सर्वाइवर सीरीज 2019 पीपीवी अब करीब आ चुका है और आज इस बड़े इवेंट से पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड देखने को मिला था। देखा जाए तो डब्लू डब्लू ई (WWE) ने काफी ज्यादा बढ़िया काम किया इंवेशन के एंगल से लेकर लगभग सारे मैच बढ़िया थे।

कुछ सैगमेंट ने फैंस को निराश जरूर किया होगा लेकिन पूरा शो मनोरंजक था। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वैसे ही इस अच्छे स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ गलतियां भी थी जिसने शो का मजा खराब किया। इसलिए आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।


#1 अच्छी बातें: द फीन्ड ने 'यैस मूवमेंट' को रोका

स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें द मिज़ और डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला चल रहा था लेकिन एक समय पर द फीन्ड की इंटरफेरेंस हुई जो स्वभाविक थी।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series 2019 में हो सकती है

जब डेनियल ब्रायन 'यैस' मूवमेंट को वापस लाने की कोशिश करने के लगे, ठीक उसी समय द फीन्ड की रिंग में एंट्री हुई। इससे हमें एक रोचक एंगल दिखा, फैंस इस मौके पर द फीन्ड की इंटरफेरेंस देखकर चौंक गए थे।


#1 बुरी बात: OC का प्रोमो

OC का प्रोमो सैगमेंट काफी ज्यादा निराशाजनक था, WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्हें सही तरह से बुक नहीं किया। दरअसल, इस वजह से फैंस ने सीएम पंक के चैंट्स लगाना भी शुरू कर दिए।

अगर कंपनी OC को इस प्रोमो सैगमेंट की जगह हैवी मशीनरी, न्यू डे या अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ मैच में डालती तो फैंस को यह चीज़ जरूर पसंद आती। खैर, यह WWE की एक बड़ी गलती साबित हुई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: ड्रीम मैच का अंत

हमें स्मैकडाउन के एपिसोड की शुरुआत में साशा बैंक्स, शार्लेट और रिया रिप्ली के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। हर एक फैन को मुकाबले का अंत जरूर पसंद आया होगा।

बैंक्स को शार्लेट द्वारा शार्पशूटर में बांधने के बाद रिया रिप्ली ने इसका फायदा उठाया। वह शार्लेट के नीचे आ गयी और उन्हें पिन करके बड़ा मैच जीत लिया। मैच का अंत शानदार था, किसी ने मुकाबले का इस प्रकार से अंत नहीं सोचा होगा।

#2 बुरी बात: बैकी लिंच का न आना

स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें बेली और शायना बेज़लर का सैगमेंट देखने को मिला था। दोनों ने अपने ट्रिपल थ्रेट चैंपियन vs चैंपियन मैच की स्टोरीलाइन को सही तरह आगे बढ़ाया।

इस दौरान रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच कहीं पर दिखाई नहीं दी। यह सर्वाइवर सीरीज पीपीवी से पहले WWE का अंतिम एपिसोड था और यहां कंपनी को बैकी लिंच का उपयोग जरूर करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:- WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव

#3 अच्छी बात: ड्रीम दुश्मनी टीज़ हुई

WWE में कई सारे ऐसे बड़े मैच है जो हर एक फैन देखना चाहेगा। स्मैकडाउन की बात की जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्लू ब्रांड के मॉन्स्टर है वहीं कीथ ली NXT के मॉन्स्टर है। हर एक फैन दोनों को एक साथ रिंग में जरूर देखना चाहेंगा।

आज स्मैकडाउन के एपिसोड में हमने दोनों का आमना सामना देखा। दोनों ने शुरुआत में दूसरे सुपरस्टार्स को तबाह किया और बाद में ड्रीम फ़्यूड को टीज़ किया। यह छोटा-सा सैगमेंट काफी ज्यादा बढ़िया था।

#3 अच्छी/बुरी बात: मेन इवेंट

मेन इवेंट में हमें तीनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। देखा जाए तो यह लड़ाई बढ़िया थी लेकिन हर एक फैन जानता था कि हमें मेन इवेंट में ब्रॉल देखने को मिलेगा।

ट्रिपल एच और DX की NXT सुपरस्टार्स के साथ एंट्रेंस जबरदस्त थी जो हर एक फैन को जरूर पसंद आई होगी। WWE ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के छोटे-से फेस-ऑफ को भी सही तरह से बुक किया।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो Survivor Series 2019 के लिए WWE प्लान कर सकता है

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now