समरस्लैम के बाद की स्मैकडाउन के एपिसोड से फैंस काफी ज्यादा उम्मीद लगा रहे थे और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अच्छा काम किया। शो बढ़िया था लेकिन कंपनी ने कुछ गलतियां भी की। अच्छी चीज़ें बहुत ज्यादा अच्छी थी और खराब चीज़ें बहुत ज्यादा खराब।शो के दौरान कुछ चीज़ों का कोई अर्थ नहीं निकल रहा था। WWE ने बहुत से सैगमेंट और मैचों को बिना किसी स्टोरीलाइन के बुक कर दिया। खैर, आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: बडी मर्फ़ी को अपने करियर का सबसे बड़ा मैच मिल गयाThis sequence was badass! Buddy Murphy took Roman Reigns to the limit tonight. #WWE #SDLive pic.twitter.com/Ljxy7QXmyB— Get The Tables (@GetDaTables) August 14, 2019बडी मर्फ़ी में कुछ समय पहले रोमन रेंस को एक मैच के लिए चैलेंज किया था और इसके बाद WWE ने स्मैकडाउन के लिए यह बड़ा मैच बुक कर दिया था। शुरू में लग रहा था कि इस मैच में किसी इंटरफेरेंस होगी।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE में भविष्य को लेकर अहम जानकारी सामने आईइस कारण से बहुत से लोग मैच में रुचि नहीं ले रहे थे लेकिन दोनों का मैच बढ़िया रहा। मैच में रोमन को जीत मिली, शायद यह द बिग डॉग के सबसे अच्छे मैचों में से एक था। मर्फ़ी की वजह से रोमन अच्छा प्रदर्शन कर पाए।#1 बुरी बात: अभी भी शेन मैकमैहन?Shane McMahon & Kevin Owens...The feud that never ends. #SDLive pic.twitter.com/SDgf6p9lB5— John Walters (@JohnWalters2018) August 14, 2019समरस्लैम में केविन आवेंस के हाथों बड़ी हार के बाद लग रहा था कि हमें अब कुछ समय के लिए शेन मैकमैहन से छुटकारा मिल जाएगा। कोई भी फैन उन्हें टीवी पर नहीं देखना चाहता है।इन सबके बाद भी वह हमें स्मैकडाउन के एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिले। इसने कई सारे फैंस का शो के प्रति मजा किरकिरा कर दिया। इसे स्मैकडाउन की खराब बातों में से एक माना जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं