फैंस की निगाह WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल पर टिक गई हैं। इसी वजह से से नये साल का रॉ एपिसोड हर फैंस के लिए ख़ास रहा है। इस शो में एक बार फिर से WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर नजर आए। इसके अलावा शो में बिग शो ने भी वापसी की। उन्होंने अपनी वापसी के दौरान सैथ और AOP के खिलाफ केविन ओवेंस की मदद की। फिलहाल इस शो में कई यादगार पल थे। तो आइये जानते हैं कि इस बार शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें:
#1 अच्छा: एजे स्टाइल्स का RKO मार कर मैच में जीत हासिल करना
रॉ में इस बार एजे स्टाइल्स का सामना अकीरा टोज़ावा से हुआ था। इस मैच में एक बार फिर से एजे स्टाइल्स की अटैकिंग इन रिंग स्टाइल फैंस के सामने आई। इस मैच में उन्होंने कई बार रैंडी के मूव भी किये। वहीं उन्होंने इस मैच में जीत भी रैंडी के फिनिशिंग मूव RKO से हासिल की। उनके इस मूव से फैंस भी काफी ज्यादा हैरान गए थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 मेंस रॉयल रंबल मैच को नहीं जीतना चाहिए
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ में रैंडी ने स्टाइल्स पर RKO मारकर हमला किया था। जिसके बाद से ये दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड में शामिल है। इस मैच के बाद से साफ़ हो गया है कि कंपनी इन दोनों ही स्टार्स को आने वाले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए भी बुक कर सकती हैं। ये दोनों ही स्टार्स इन रिंग और प्रोमो करने में माहिर हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी किस तरह से अपने दो टॉप स्टार्स को इस फ्यूड में बुक करती हैं। फिलहाल फैंस को एक यादगार फ्यूड देखने को मिल सकता है।