टीएलसी पीपीवी के बाद से सभी की निगाह डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी रॉयल रंबल पर टिक गई हैं।रॉयल रंबल WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं। इस पीपीवी के साथ ही WWE रेसलमेनिया को लेकर तैयारी शुरू कर देता हैं। इसके अलावा रॉयल रंबल को जीतने वाला स्टार रेसलमेनिया के मेन इवेंट का भी हिस्सा बनता है। ऐसे में हर बड़ा स्टार इस मैच को जीतना चाहता हैं। तो आइए जानते हैं कि वो 5 बड़े स्टार्स के बारें में जिन्हें इस मैच को नहीं जीतना चाहिए।
#5 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस इस समय रॉ में हील की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने AOP के साथ हाल में ही हील टर्न ले लिया हैं। वो इस समय केविन ओवेंस और समोआ जो के साथ फ्यूड में हैं। ऐसे में अगर इस बार रॉयल रंबल जीत जाते हैं तो उनका सामना रेसलमेनिया में लैसनर से हो सकता हैं। इस फ्यूड में दोनों ही स्टार्स हील की भूमिका में नजर आएंगे। जिस वजह से इन दोनों ही स्टार्स को फैंस की हीट का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके अलावा पिछले साल सैथ ने रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: पिछले 2 दशकों में द अंडरटेकर द्वारा की गई 5 शानदार वापसी
जिसके बाद उनका सामना रेसलमेनिया में लैसनर से हुआ था और उन्होंने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस फ्यूड के दौरान वो एक बेबीफेस की भूमिका में थे और फैंस उनका लगातार समर्थन कर रहे थे। वहीं इस बार वो हील हैं। ऐसे में उनका इस बार रॉयल रंबल जीतना WWE के सबसे गलत फैसले में से एक हो सकता हैं। फिलहाल ये देखना भी ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें इस बार रेसलमेनिया में बुक करती हैं।
# 4 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में दो बार रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की हैं। इसके अलावा वो अपने करियर में 13 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। अपने WWE के करियर में शायद कुछ ऐसा हैं, जो अभी तक रैंडी ने हासिल न किया हो। लेकिन हाल में ही आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रैंडी उन स्टार्स में से एक है जो इस बार रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। उनके अलावा दूसरे स्टार्स केविन ओवेंस और केन वेलासकेज हैं।
इन दोनों ही स्टार्स का इस बार रॉयल रंबल मैच जीतना काफी हद तक सही फैसला हो सकता है। लेकिन रैंडी का इस मैच को जीतना उनके लिए एक गलत फैसले में से एक हो सकता है। कोई भी फैंस एक बार फिर से रैंडी और लैसनर के बीच फ्यूड नहीं देखना चाहता है। ऐसे में रैंडी को भी इस बार रॉयल रंबल मैच नहीं जीतना चाहिये।
#3 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर को WWE हमेशा से ही कंपनी के फेस स्टार के रूप में पुश देना चाहता रहा है। 2019 में हालांकि वो लगातार हील की भूमिका में नजर आए थे। इस दौरान उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस फ्यूड के दौरान ही वो चोटिल हो गए और काफी समय के लिए इन रिंग एक्शन से दूर हो गए थे। ऐसे में अगर उन्हें इस बार रॉयल रंबल मैच जीतना हैं तो उन्हें एक बार फिर से अपने मोमेंटम को हासिल करना होगा।
इसके अलावा हाल के समय में कंपनी हील वर्सेज हील मैच को बुक नहीं करती हैं। इस वजह से वो अगर लैसनर का सामना करना है तो उन्हें फेस टर्न लेना होगा। जो फिलहाल काफी ज्यादा मुश्किल हैं। ऐसे में अगर वो इस बार रॉयल रंबल मैच को जीतते हैं तो फैंस उनके खिलाफ भी हो सकते हैं इसके अलावा फैंस को उनका पुश रोमन के 2014 के पुश जैसा लग सकता है।
# 2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ड्रू मैकइंटायर की तरह ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 2019 काफी ज्यादा मिक्स्ड रहा है। वो इस दौरान एक बार टैग टीम चैंपियन बने हैं। हालांकि इसके बाद भी वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं। उन्हें लगातार फैंस का सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी WWE ने एक बार भी उन्हें चैंपियन बनाने का फैसला नहीं लिया था। इसके आलवा वो इस समय नाकामुरा के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड में हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो आगामी पीपीवी में नाकामुरा का सामना कर सकते हैं।
वहीं अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल करते हैं तो उनका सामना ब्रे वायट हो सकता है। लेकिन फिलहाल कंपनी रोमन रेंस और ब्रे के मैच को स्टोरीलाइन तैयार करने में जुटी हैं। इस वजह से उनका इस बार रॉयल रंबल मैच जीतना काफी ज्यादा मुश्किल लगा रहा है।
#1 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन या बैरन कॉर्बिन इस समय WWE के सबसे बड़े हील स्टार्स में से एक हैं। उन्हें दुनिया के हर एरीना में फैंस की हीट का सामना करना पड़ता है। इस वजह से WWE भी लगातार उन्हें कंपनी के बड़े हील के स्टार के रूप में पुश कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी वो कंपनी के उन स्टार्स में से अभी शामिल नहीं हुए हैं, जिन्हें फैंस मेन इवेंट में देखना चाहें।
इस वजह से WWE उन्हें इस बार रॉयल रंबल मैच मैच जीतने के लिए बुक करें। हालांकि विंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं इस वजह से उन्हें रेसलमेनिया में किसी बड़े मैच में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करती हैं।