WWE Raw, 10 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी पर क्लेमोर किक हिट किया
ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी पर क्लेमोर किक हिट किया

#2 अच्छा: मेन इवेंट

जब आठ रेसलर्स एक साथ एक ही रिंग में हो तो एक्शन अच्छा होना लाजमी है और कुछ ऐसा ही हमें रॉ के मेन इवेंट में देखने को मिला। केविन और उनके साथियों ने जिस तरह से सैथ और उनके साथियों के साथ लड़ाई की उससे मेन इवेंट, और सैगमेंट दोनों को फायदा हुआ। इसके साथ साथ वाइकिंग रेडर्स की टीम को भी फायदा हुआ जिन्हें अब एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए

#2 बुरा: लिव मॉर्गन का ना होना

रूबी रायट ने पिछले हफ्ते वापसी और फिर लिव मॉर्गन पर अटैक करके सबको चौंका दिया था। इसकी वजह से सबको ये जवाब चाहिए था कि रूबी ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू में इसका जवाब भी दिया लेकिन इस दौरान लिव का ना होना इस कहानी को शुरू होने से पहले ही खराब कर बैठा। अगर लिव इस समय रूबी पर अटैक करती तो उससे दोनों रेसलर्स के किरदार को फायदा मिलता।

Quick Links