WWE SmackDown, 12 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE
WWE

बैकलैश पीपीवी करीब है और इस इवेंट के पहले SmackDown का एपिसोड खत्म हो चुका है। SmackDown का एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन शो की कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली। WWE ने सही तरह से बैकलैश के लिए बिल्डअप बनाया है।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 जून 2020

हर एक एपिसोड की तरह ही SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें है। WWE ने कुछ चीज़ें सही तरह से बुक की वहीं कुछ जगहों पर गलतियां की। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: SmackDown के मेन इवेंट में किंग कॉर्बिन और मैंडी रोज़

Ad

ओटिस को फैन फेवरेट बनाने के लिए उन्हें किंग कॉर्बिन के साथ बुक किया जा रहा है। ये एक अच्छी चीज़ है। ओटिस इस वजह से दो अलग-अलग स्टोरीलाइन में रहेंगे और ये चीज़ों को रोचक बना देगा।

इस स्टोरीलाइन में किंग कॉर्बिन और मैंडी रोज़ का मिक्स शानदार रहा है। इससे फैंस भी इस फ़्यूड में रुचि दिखाने वाले हैं। इन सबके अलावा टकर ने भी अपनी वापसी की जो हर एक फैन को पसंद आई होगी।

1- बुरी बात: SmackDown का मेन इवेंट और यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर

Ad

बैकलैश पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और मिज़-मॉरिसन का मैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो पीपीवी के पहले हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहता है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं रहा।

स्ट्रोमैन उनपर भारी पड़ते हुए नजर आए। इससे उनके बैकलैश में यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए रोमांच खत्म हो गया। WWE ने SmackDown में ये बड़ी गलती की और इसने शो का मजा खराब किया।

ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE के पूर्व चैंपियंस ने पहला मैच जीता, मैट हार्डी ने बड़ा मौका गंवाया

2- अच्छी बात: SmackDown में एजे स्टाइल्स चैंपियन बने

Ad

SmackDown में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला। ये मैच काफी ज्यादा लंबा रहा और दोनों ने इस जबरदस्त मैच में शानदार प्रदर्शन किया। WWE के दोनों पूर्व चैंपियंस ने उम्मीद के अनुसार फैंस को निराश नहीं किया।

एजे स्टाइल्स ने इस बड़े मैच को जीता। देखा जाए तो स्टाइल्स के चैंपियन बनने से टाइटल की कीमत बढ़ेगी। WWE ने ब्रायन के बजाय एजे स्टाइल्स को चैंपियन बनाकर काफी बढ़िया काम किया।

2- बुरी बात: SmackDown का शुरुआती सैगमेंट अजीब रहा

Ad

SmackDown का शुरुआती सैगमेंट काफी ज्यादा विवादित रहा। जैफ हार्डी ने यहां यूरिन को शेमस के चेहरे पर फेंक दिया। देखा जाए तो WWE को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए था।

WWE ने इससे पहले उनका कार एक्सीडेंट दिखाया जो भी कई फैंस को पसंद नहीं आया। WWE इस पूरी स्टोरीलाइन को विवादित बना रहा है और इससे फैंस की रुचि खत्म होते जा रही है।

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 12 जून 2020

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications