बैकलैश पीपीवी करीब है और इस इवेंट के पहले SmackDown का एपिसोड खत्म हो चुका है। SmackDown का एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन शो की कुछ बढ़िया चीज़ें देखने को मिली। WWE ने सही तरह से बैकलैश के लिए बिल्डअप बनाया है। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 जून 2020हर एक एपिसोड की तरह ही SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें है। WWE ने कुछ चीज़ें सही तरह से बुक की वहीं कुछ जगहों पर गलतियां की। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: SmackDown के मेन इवेंट में किंग कॉर्बिन और मैंडी रोज़#Smackdown tonight on @WWEonFOX 💙 #bluejeanbaby pic.twitter.com/5tb6L90euC— Mandy (@WWE_MandyRose) June 12, 2020ओटिस को फैन फेवरेट बनाने के लिए उन्हें किंग कॉर्बिन के साथ बुक किया जा रहा है। ये एक अच्छी चीज़ है। ओटिस इस वजह से दो अलग-अलग स्टोरीलाइन में रहेंगे और ये चीज़ों को रोचक बना देगा। इस स्टोरीलाइन में किंग कॉर्बिन और मैंडी रोज़ का मिक्स शानदार रहा है। इससे फैंस भी इस फ़्यूड में रुचि दिखाने वाले हैं। इन सबके अलावा टकर ने भी अपनी वापसी की जो हर एक फैन को पसंद आई होगी। 1- बुरी बात: SmackDown का मेन इवेंट और यूनिवर्सल टाइटल पिक्चरThe #StrowmanExpress is OFF THE RAILS on Friday Night #SmackDown!@BraunStrowman pic.twitter.com/7eqvf9biEs— WWE (@WWE) June 13, 2020बैकलैश पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और मिज़-मॉरिसन का मैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो पीपीवी के पहले हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहता है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं रहा। स्ट्रोमैन उनपर भारी पड़ते हुए नजर आए। इससे उनके बैकलैश में यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए रोमांच खत्म हो गया। WWE ने SmackDown में ये बड़ी गलती की और इसने शो का मजा खराब किया। ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE के पूर्व चैंपियंस ने पहला मैच जीता, मैट हार्डी ने बड़ा मौका गंवाया