AEW के ऑल आउट पीपीवी का अंत हो गया है। इस बड़े इवेंट में कई सारे अच्छे और रोचक मैच देखने को मिले। AEW की तीन टॉप चैंपियनशिप डिफेंड हुई वहीं कुछ रोचक स्टीप्यूलेशन देखने को मिली। एक डेब्यू देखने को मिला और वर्ल्ड टाइटल के लिए नया चैलेंजर सामने आया।कहा जा सकता है कि AEW का ऑल आउट पीपीवी पूरी तरह एक्शन से भरा हुआ था। कई बढ़िया चीज़ें जरूर हुई लेकिन कुछ चीज़ों ने निराश भी किया। इस वजह कुछ जगहों पर शो का मजा खराब हो गया। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW के ऑल आउट पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: FTR का AEW टैग टीम चैंपियंस बननाFTR is the first Tag Team to win the NXT, RAW, Smackdown, & AEW Tag Team Championships. pic.twitter.com/dQDY6w4OSe— Dotty™ (@AyoDotty) September 6, 2020FTR ने कुछ समय पहले ही AEW में डेब्यू किया था और वो अपना दबदबा बनाने में सफल रहे। उन्हें आते ही टॉप स्टार्स की तरह बुक किया गया।ऑल आउट में उन्हें टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिला था। उन्होंने हैंगमैन पेज और कैनी ओमेगा की अनबन का फायदा उठाया और जीत दर्ज की। उनका टैग टीम चैंपियन बनना काफी ज्यादा बढ़िया चीज़ रही।1- बुरी बात: मैट सिडल का डेब्यू पर बड़ा बोचRough start for Matt Sydal in #AEW pic.twitter.com/ZA0LOsMmmV #AEWDynamite— NoDQ.com: #AEW #AEWAllOut 2020 news (@nodqdotcom) September 6, 2020AEW ने कैसिनो बैटल रॉयल मैच बुक किया था। इस मैच में एक मिस्ट्री स्टार आने वाला था और यहां मैट सिडल की एंट्री हुई। पूर्व TNA और WWE स्टार ने डेब्यू पर ही एक बड़ा बोच कर दिया।मैट टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रेस लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मूव लगाते समय उनका पैर फिसल गया। उनका हाथ रोप पर टकराया और वो बुरी तरह रिंग में गिर गए। उनका ये बोच निराशाजनक रहा। अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई गहरी चोट नहीं लगी।ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ