AEW Dynamite, 2 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW
AEW

2- अच्छी बात: क्रिस जैरिको पर शानदार कोडब्रेकर

AEW डायनामाइट के एपिसोड में क्रिस जैरिको का सामना जोई जनेला से हुआ था। उन्होंने ये मैच ऑल आउट में आयोजित होने वाले क्रिस जैरिको और ऑरेंज कैसिडी के मैच को हाइप करने के लिए बुक लिया था।

मैच बढ़िया रहा और जनेला को जैरिको के साथ काम करके जरूर फायदा मिला होगा। खैर, मैच के अंत ने सबका ध्यान खींचा जहां जैरिको ने अपने करियर का सबसे अच्छा कोडब्रेकर लगाया। कोई भी इस मूव को दिनभर देख सकता है।

2- बुरी बात: बैटल रॉयल को हाइप करने का तरीका

ऑल आउट में कैसिनो बैटल रॉयल देखने को मिलने वाला है और इसमें कई सारे प्रसिद्ध AEW रेसलर हिस्सा लेने वाले हैं और कंपनी ने इसके लिए हाइप बनाने की कोशिश की।

उन्होंने सैगमेंट को काफी लंबा खींच दिया। साथ ही किसी को भी सैगमेंट को बुक करने का तरीका पसंद आया। कुछ सुपरस्टार्स बिना कारण ब्रॉल में जुड़ने के लिए आ गए। इसका कोई अर्थ नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:- WWE के बाहर ब्रॉक लैसनर के लिए 5 धमाकेदार विरोधी