कुछ दिनों पहले खबरें सामने आयी थी कि ब्रॉक लैसनर अब WWE का हिस्सा नहीं है। वो अंतिम बार रेसलमेनिया 36 में नजर आए थे और इसके बाद से वो एक्शन से दूर है। हाल ही में WWE ने अपनी शॉप पर से उनकी मर्चेंडाइज को निकाल दिया था। साथ ही उनके मैनेजर पॉल हेमन भी अब रोमन रेंस के साथ नजर आने लगे हैं।The reports of Brock Lesnar being a free agent are true. In talking with a source, the belief is that once Lesnar is ready to work again, he’ll let McMahon know. Or vice versa, if WWE needs Brock, they will present a deal he can’t refuse. Currently, it’s nothing more than that.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 31, 2020ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को झटका, WWE ने उनके पेज और मर्चेंडाइज को हटाकर सभी को चौंकायाइन सारी चीज़ों से पता चल रहा है कि ब्रॉक लैसनर अब फ्री एजेंट बन चुके हैं। वो WWE के अलावा किसी अन्य जगह काम करते हुए नजर आ सकते हैं। द बीस्ट काफी नामी चेहरा है और कोई भी कंपनी उन्हें अपने साथ जोड़ने में खुश होगी। इस वजह से WWE के बाहर भी ब्रॉक लैसनर अच्छी कमाई कर सकते हैं।इसलिए हम बात करने वाले हैं ब्रॉक लैसनर के WWE के बाहर 5 शानदार विरोधियों के बारे में।5- ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे सकते हैं क्रिस जैरिको (AEW)Awesome to see @BrockLesnar win the #MoneyInTheBank match...even though he wasn’t officially entered! Brock is the future of the biz and this perfect example of genius booking shows why @WWE will remain on top FOREVER! #GoBrockGo— Chris Jericho (@IAmJericho) May 20, 2019WWE के अलावा ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे प्रसिद्ध कंपनी है। वो WWE के फैंस को अपनी और आकर्षित करने के लिए लैसनर को साथ जोड़ सकते हैं। अगर ऐसा कुछ हो तो क्रिस जैरिको उनके बढ़िया प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। दोनों WWE के सबसे बड़े स्टार्स रहे हैं।साथ ही बैकस्टेज दोनों के मतभेद भी रहे हैं और इस बारे में जैरिको कई बार बात कर चुके हैं। ऐसे में दोनों दिग्गजों के बीच मैच जरूर होना चाहिए। WWE के मुकाबले AEW के मालिक के पास ज्यादा पैसा है और वो ब्रॉक लैसनर को काफी बड़ा ऑफर दे सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं