AEW Dynamite, 22 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

2- अच्छी बात: एडी किंग्सटन का एक नई फैक्शन बनाना

एडी किंग्सटन पहली बार AEW डायनामाइट में कोडी रोड्स के खिलाफ नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने काफी प्रभावित किया था। डायनामाइट के इस एपिसोड में वो नजर आए।

उन्होंने लूचा ब्रोज़ और बुचर एंड ब्लेड को समझाया और अपने साथ ग्रुप में जोड़ा। पैक इस समय ट्रेवलिंग की समस्या की वजह से नजर नहीं आए रहे हैं और इस वजह से उनके साथी लूचा ब्रोज़ को टीवी पर टाइम नहीं मिल रहा था। नई फैक्शन के साथ एडी भी जल्द ही आगे बढ़ सकते हैं।

2- बुरी बात: FTR का प्रोमो

FTR रिंग में काफी ज्यादा बढ़िया काम करते हैं और इस वजह से उन्हें देखना हमेशा ही रोचक रहता है। इसके बावजूद उनकी प्रोमो स्किल्स कुछ खास नहीं रही है।

इसका उदाहरण डायनामाइट में देखने को मिला। FTR ने एक प्रोमो कट किया और यहां अलग-अलग चीज़ो के बारे में बात की। खैर, उनका प्रोमो काफी निराशाजनक रहा और उसमें कुछ खास नजर नहीं आया। FTR को अपनी माइक स्किल्स सुधारने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE SummerSlam में डॉमिनिक को जीत मिलनी चाहिए