AEW Dynamite, 27 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

 जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

2- अच्छी बात: फैंस और क्रिस जैरिको ने AEW डायनामाइट को खास बनाया

क्रिस जैरिको AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में कमेंट्री टीम पर नजर आए। कहा जा सकता है कि जैरिको को एनाउंसर के रूप में हर कोई नजरअंदाज करता है। क्रिस काफी अच्छे तरीके से कमेंट्री के दौरान फैंस को मैच में जोड़कर रख सकते हैं।

साथ ही ऑल एलीट रेसलिंग के डायनामाइट में असली फैंस नजर आए। प्रोफेशनल रेसलर्स क्राउड में नहीं थे बल्कि असली फैंस को AEW ने बुलाया था। इस चीज़ ने डायनामाइट में सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

2- बुरी बात: डायनामाइट पर विमेंस डिवीजन का मैच

AEW का विमेंस डिवीजन काफी ज्यादा कमजोर है। इस चीज़ के बारे में कई मौकों पर बात हो चुकी है और डायनामाइट के एपिसोड में भी AEW के विमेंस डिवीजन पर सवाल उठे।

AEW डायनामाइट के एपिसोड में भी ये चीज़ नजर आयी। ऑल एलीट रेसलिंग को अपने विमेंस डिवीजन के मैचों को और ज्यादा रोचक बनाना होगा।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE फैंस ने रोमन रेंस को जबरदस्त तरीके से चीयर किया

Quick Links