AEW डायनामाइट, 9 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

AEW
AEW

ऑल आउट पीपीवी का सफतापूर्वक अंत हो गया था और पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था। इस वजह से फैंस को AEW के डायनामाइट से भी काफी उम्मीदें थी और देखा जाए तो उन्होंने काफी बढ़िया मैच और सैगमेंट्स बुक किये। शो की शुरुआत ही अच्छे मैच ने की वहीं अंत में टाइटल मैच देखने को मिला।

एक बड़ा डेब्यू भी हुआ। AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी सारे सरप्राइज से भरा हुआ था और इस वजह से शो बढ़िया बना। कुछ अच्छी चीज़ों के साथ ही कुछ निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: AEW में मिरो का डेब्यू

WWE ने कुछ समय पहले ही रुसेव को रिलीज कर दिया था और इसके बाद वो लगातार गेमिंग करते हुए नजर आ रहे थे। कई बार फैंस ने उनसे पूछा था कि वो किस कंपनी में कदम रखेंगे लेकिन उनकी बातें टाल दी जाती थी।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE को दोनों टैग टीम टाइटल्स को एक कर देना चाहिए

इसके बावजूद रुसेव ने AEW डायनामाइट के इस एपिसोड में एक चौंकाने वाला डेब्यू किया। उन्होंने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया और खुद को मिरो बताया। अब उनका नाम AEW में रुसेव नहीं बल्कि मिरो होगा।

1- बुरी बात: क्रिस जैरिको और जेक हेगर का टैग टीम डिवीजन में कदम रखना

क्रिस जैरिको और जेक हेगर ने एक शानदार मैच में जीत दर्ज करने के बाद बताया कि वो अब AEW के टैग टीम डिवीजन में कदम रखने वाले हैं।

ये एक खराब निर्णय है क्योंकि इनर सर्कल के पास सैंटाना और ओर्टिज़ के रूप में टैग टीम स्पेशलिस्ट है। ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस को हराने वाला स्टार बना चैंपियन, स्टील केज मैच ने सबका दिल जीता

2- अच्छी बात: कैनी ओमेगा का टैग टीम डिवीजन से बाहर होने का निर्णय

जिम रॉस ने कैनी ओमेगा का इंटरव्यू लिया और इस दौरान उन्होंने ऑल आउट में हुई हार के बारे में बात की। साथ ही यहां से एक अच्छी चीज़ भी निकलकर आयी।

ओमेगा ने बताया कि अब वो अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान देंगे। पिछले कई महीनों से फैंस चाहते थे कि ओमेगा सिंगल्स करियर पर ध्यान दें और अब ये चीज़ होने वाली है।

2 - बुरी बात: टे कोंटी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अपना बड़ा मैच हारा

टे कोंटी ने अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उन्हें सीधा नायला रोज़ के साथ मैच मिल गया। मैच में उनका प्रदर्शन बढ़िया था लेकिन उनकी हार होना एक निराशाजनक चीज़ थी।

AEW को उन्हें इस बड़े मौके पर अच्छा दिखाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस चीज़ ने कुछ हद तक पूर्व WWE स्टार का मनोबल गिरा दिया होगा।

ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE से निकाले गए बड़े स्टार ने किया डेब्यू, जॉन मोक्सली ने दी बड़ी चेतावनी

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now