ऑल आउट पीपीवी का सफतापूर्वक अंत हो गया था और पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था। इस वजह से फैंस को AEW के डायनामाइट से भी काफी उम्मीदें थी और देखा जाए तो उन्होंने काफी बढ़िया मैच और सैगमेंट्स बुक किये। शो की शुरुआत ही अच्छे मैच ने की वहीं अंत में टाइटल मैच देखने को मिला।एक बड़ा डेब्यू भी हुआ। AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी सारे सरप्राइज से भरा हुआ था और इस वजह से शो बढ़िया बना। कुछ अच्छी चीज़ों के साथ ही कुछ निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: AEW में मिरो का डेब्यूWelcome to the team...@ToBeMiro is #AllElite pic.twitter.com/ubBzoh4Bdl— ALL ELITE WRESTLING (@AEW) September 10, 2020WWE ने कुछ समय पहले ही रुसेव को रिलीज कर दिया था और इसके बाद वो लगातार गेमिंग करते हुए नजर आ रहे थे। कई बार फैंस ने उनसे पूछा था कि वो किस कंपनी में कदम रखेंगे लेकिन उनकी बातें टाल दी जाती थी।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE को दोनों टैग टीम टाइटल्स को एक कर देना चाहिए इसके बावजूद रुसेव ने AEW डायनामाइट के इस एपिसोड में एक चौंकाने वाला डेब्यू किया। उन्होंने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया और खुद को मिरो बताया। अब उनका नाम AEW में रुसेव नहीं बल्कि मिरो होगा।1- बुरी बात: क्रिस जैरिको और जेक हेगर का टैग टीम डिवीजन में कदम रखनाWill Jake and Jericho get their shot at the #AEW World Tag Team Champs FTR? #AEWDynamite pic.twitter.com/iXMeenRg2m— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) September 10, 2020क्रिस जैरिको और जेक हेगर ने एक शानदार मैच में जीत दर्ज करने के बाद बताया कि वो अब AEW के टैग टीम डिवीजन में कदम रखने वाले हैं।ये एक खराब निर्णय है क्योंकि इनर सर्कल के पास सैंटाना और ओर्टिज़ के रूप में टैग टीम स्पेशलिस्ट है। ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए था।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस को हराने वाला स्टार बना चैंपियन, स्टील केज मैच ने सबका दिल जीता